रामपुर: जिले में NRC और CAA को विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है. अल्पसंख्यकों में विशेषकर फैल रहे रोष को देखते हुए भाजपा ने CAA को लेकर मुस्लिमों के मन में भर रही आशंकाओं को खत्म करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं. भाजपा के नेता अभय गुप्ता गांव-गांव जाकर मुस्लिमों के बीच बात समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि CAA कानून लोगों को प्रताड़ित करने के लिए नहीं है. यह कानून पड़ोस के देशों से प्रताड़ित करके आए लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोगों को किया जागरूक
- CAA को लेकर मुस्लिमों के आशंकाओं को दूर करने का जमीनी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.
- जिले में अभी भी NRC और CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
- अल्पसंख्यकों में फैल रहे रोष को खत्म करने के लिए भाजपा ने एक पहल शुरू की है.
- भाजपा के स्थानीय नेता अभय गुप्ता गांव-गांव जाकर मुस्लिमों को बात समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि यह कानून 130 करोड़ लोगों में से किसी की भी नागरिकता लेने के लिए नहीं है.
- यह कानून पड़ोस के देशों से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है.
- ग्राम प्रधान गुच्छन खान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं सभी को साथ लेकर चलने की है न की किसी विशेष वर्ग के लिए बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें:- रामपुरः समाजसेवी फैसल ने जेल में बंद उपद्रवियों से की मुलाकात, एडीजी से लगाई न्याय की गुहार