आजमगढ़: जिले के आसिफगंज स्थित काजी गन हाउस पर उसके संचालक मोहम्मद अरशद काजी को लेकर सोमवार सुबह एटीएस और आजमगढ़ पुलिस पहुंची. इस दौरान दुकान में रखे असलहों और कारतूसों के बारे में पूरी जांच पड़ताल की गई. साथ ही सभी के डाटा को मिलाया गया. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जांच पड़ताल में जो भी बातें सामने आएंगी. उसको विवेचना में शामिल किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को एटीएस और आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में काजी गन हाउस के संचालक मोहम्मद अरशद काजी को मंदुरी के पास से गिरफ्तार किया गया था. जबकि एक माह पूर्व एटीएस और आजमगढ़ पुलिस की बिलरियागंज थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई में असलहे की अवैध फैक्ट्री का खुलासा कर कई आधुनिक औक स्वचलित हथियारों का जखीरा भी बरामद किया था.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में IPL के पांच से सात मैच कराने की तैयारी, खूब लगेंगे चौके छक्के