रामपुरः एसपी ने जिले के बिलासपुर थाने इलाके में 1 महीने पहले हुई तीन चोरियों का खुलासा कर दिया है. इस चोरी में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से कैश और 1 किलो चरस बरामद हुई है.
3 चोरियों का हुआ खुलासा
रामपुर कोतवाली बिलासपुर इलाके में 1 महीने पहले गोकुल नगरी में तीन जगह चोरी की घटनायें हुई थी. जिसपर पुलिस ने मुकदमा लिखा था. इस चोरी के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गयी थीं. बहरहाल, पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चोरी करने वाले गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये तीनों बिलासपुर के ही निवासी हैं. इनका नाम सूरज, राहुल और शिवा है. तीनों के खिलाफ मुकदमा पहले से ही लिखा हुआ था. मंगलवार को अरेस्टिंग के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया.
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि थाना बिलासपुर में हमने एक गैंग पकड़ा है, जिनमें 3 अपराधी सूरज, राहुल और शिवा हैं. ये सभी लोग डिबडिबा गांव के रहने वाले हैं. उनसे चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ है. इनके पास से सोने के आभूषण और कई हजार रुपये नगद के साथ 1 किलो चरस भी बरामद हुआ है. इन तीनों ने कुबूल किया है कि बिलासपुर क्षेत्र में जो तीन चोरियां हुई थी, वो इन्होंने ही की थी. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.