रामपुर: रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस ने गोली मार दी तो वहीं एक को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मुठभेड़ के बाद पूछताछ में बदमाशों ने एक हत्या करने का भी जुर्म कुबूल किया है. जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते पहले हुई समीर राजपूत की हत्या में यह तीनों लोग शामिल थे. इस में एक मृतक का भाई भी था, जिसने समीर की हत्या की थी. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
बता दें कि रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस कीटप्लाई रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर आए, जिनको पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और तीसरा बदमाश भाग रहा था जिसको पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पूछताछ में इन तीनों बदमाशों ने एक हत्या करने का भी जुर्म कुबूल किया है. एक हफ्ते पहले हुई समीर राजपूत नामक युवक की हत्या इन्हीं बदमाशों ने की थी.
इसे भी पढ़ें - निठारी कांड में आरोपी सुरेंद्र कोली बरी, जानें पूरा मामला
वहीं, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक को भागकर पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ करने पर एक जिस बदमाश को भागकर पकड़ा था उसने बताया कि उसका नाम लाखन है और एक हफ्ते पहले जो समीर राजपूत की हत्या हुई थी, वो उसका भाई था और उसने ही उसकी हत्या अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी.
एसपी ने बताया समीर राजपूत ढाई साल पहले लाखन के यहां नौकरी करता था. उसका कंसलटेंसी का ऑफिस था. उसके बाद समीर राजपूत ने लाखन से हटकर अपना अलग ऑफिस खोल लिया था, जिससे लाखन का कारोबार में मुनाफा कम हो गया था. इसी से रंजिश खाकर उसने अपने दो दोस्तों फिरोज और देवेश को लेकर समीर राजपूत की हत्या कर दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप