रामपुर: थाना मिलक पुलिस को शनिवार शाम एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक कैंटर से 130 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब को जब्त कर कैंटर को कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस इस संंबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच करने की बात कह रही है.
कोतवाली मिलक की पुलिस क्षेत्र के धर्मपुरा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक कैंटर को रोकने का इशारा किया. पुलिस का इशारा देख चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने शक के आधार पर पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि कैंटर का चालक मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने कैंटर की चेकिंग की तो उसके अंदर वाशिंग पाउडर के डिब्बों के नीचे 130 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्कर गाड़ियों में अन्य सामान के पीछे अवैध शराब छिपाकर ले जाते हैं. ये शराब दूसरे प्रांतों में सप्लाई की जाती है.