रामपुर: जिले के बिलासपुर थाने की पुलिस ने एक असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस संबंध में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से कई बने और अधबने तमंचों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है.
अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
रामपुर जिले के बिलासपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर डंडिया के जंगल में छापा मारकर वहां चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में सगीर नाम के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त डंडिया गांव के जंगल में अवैध रूप से असलहा फैक्ट्री चलाता था. पुलिस ने मौके से 4 देशी तमंचे 12 बोर, 3 अधबने तमंचे 315 बोर, 4 अधबने तमंचे 12 बोर, 6 जिंदा कारतूस 12 बोर और शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर पहले से ही सात मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर सगीर रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के हमीदाबाद का रहने वाला है.
पुलिस ने मौके से ये सामान किए बरामद
4 देशी तमंचे 12 बोर, 4 अधबने तमंचे 12 बोर, 3 अधबने तमंचे 315 बोर, 6 जिंदा कारतूस 12 बोर, 5 लोहे की नाल 12 बोर, 1 हाथ से चलाने वाली ड्रिल मशीन, 1 लोहा काटने वाली आरी, 1 शिकंजा, 2 हथौड़ी, 2 रेती, 1 सडसी, 3 रेगमाल, 1 छेनी, 2 हैण्ड फैन, 1 सूचा नूमा रेती, कोयला और कुछ लोहे की पत्तियां.