ETV Bharat / state

रामपुर: बिलासपुर थाने की पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ - Rampur Police

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिलासपुर थाने की पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है.

rampur news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:02 AM IST

रामपुर: जिले के बिलासपुर थाने की पुलिस ने एक असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस संबंध में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से कई बने और अधबने तमंचों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है.

etv bharat
अवैध असलहा बनाने का उपकण बरामद

अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
रामपुर जिले के बिलासपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर डंडिया के जंगल में छापा मारकर वहां चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में सगीर नाम के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त डंडिया गांव के जंगल में अवैध रूप से असलहा फैक्ट्री चलाता था. पुलिस ने मौके से 4 देशी तमंचे 12 बोर, 3 अधबने तमंचे 315 बोर, 4 अधबने तमंचे 12 बोर, 6 जिंदा कारतूस 12 बोर और शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर पहले से ही सात मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर सगीर रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के हमीदाबाद का रहने वाला है.

पुलिस ने मौके से ये सामान किए बरामद
4 देशी तमंचे 12 बोर, 4 अधबने तमंचे 12 बोर, 3 अधबने तमंचे 315 बोर, 6 जिंदा कारतूस 12 बोर, 5 लोहे की नाल 12 बोर, 1 हाथ से चलाने वाली ड्रिल मशीन, 1 लोहा काटने वाली आरी, 1 शिकंजा, 2 हथौड़ी, 2 रेती, 1 सडसी, 3 रेगमाल, 1 छेनी, 2 हैण्ड फैन, 1 सूचा नूमा रेती, कोयला और कुछ लोहे की पत्तियां.

रामपुर: जिले के बिलासपुर थाने की पुलिस ने एक असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस संबंध में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से कई बने और अधबने तमंचों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है.

etv bharat
अवैध असलहा बनाने का उपकण बरामद

अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
रामपुर जिले के बिलासपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर डंडिया के जंगल में छापा मारकर वहां चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में सगीर नाम के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त डंडिया गांव के जंगल में अवैध रूप से असलहा फैक्ट्री चलाता था. पुलिस ने मौके से 4 देशी तमंचे 12 बोर, 3 अधबने तमंचे 315 बोर, 4 अधबने तमंचे 12 बोर, 6 जिंदा कारतूस 12 बोर और शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर पहले से ही सात मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर सगीर रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के हमीदाबाद का रहने वाला है.

पुलिस ने मौके से ये सामान किए बरामद
4 देशी तमंचे 12 बोर, 4 अधबने तमंचे 12 बोर, 3 अधबने तमंचे 315 बोर, 6 जिंदा कारतूस 12 बोर, 5 लोहे की नाल 12 बोर, 1 हाथ से चलाने वाली ड्रिल मशीन, 1 लोहा काटने वाली आरी, 1 शिकंजा, 2 हथौड़ी, 2 रेती, 1 सडसी, 3 रेगमाल, 1 छेनी, 2 हैण्ड फैन, 1 सूचा नूमा रेती, कोयला और कुछ लोहे की पत्तियां.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.