ETV Bharat / state

अपने ही घर में देह व्यापार का धंधा चलाती थी महिला, पुलिस ने 9 युवतियों और 2 युवकों को पकड़ा - Hazratpur Flower Garden

रामपुर में पुलिस ने देह व्यापार का धंधा चलाने वाली एक महिला और अन्य कई लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला अपने ही घर पर देह व्यापार का धंधा चलाती थी. पुलिस ने युवक-युवतियों के साथ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं.

etv bharat
शहर कोतवाली पुलिस
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 3:16 PM IST

सीओ रवि खोखर

रामपुरः शहर कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात एक घर पर छापेमारी की. घर के अंदर पैमाने पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जिसमें पुलिस ने 11 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 9 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला मकान मालिक है, जो अपने मकान में देह व्यापार का धंधा करा रही थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं. साथ ही 10 हजार रुपये भी पुलिस के हाथ लगे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि 3 पुरुष मौके से फरार हो गए हैं. बरहाल इस मामले पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. वहीं, पुलिस फरार युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

सीओ रवि खोखर ने बताया कि 'शहर कोतवाली क्षेत्र के हजरतपुर फूलों वाली बगिया में रहने वाली एक महिला अपने मकान में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाती थी, जिसको लेकर देर रात मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हजरतपुर फूलों वाली बगिया में महिला के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान 11 युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीन युवक फरार हो गए हैं'.

सीओ रवि खोखर ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने साथ ही आपत्तिजनक सामान और लगभग 10 हजार रुपये बरामद किए हैं. कोतवाली में आकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जो अनैतिक देह व्यापार की धारा 3,4,5 के अंतर्गत दर्ज हुआ है.

पढ़ेंः स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 3 युवतियां और दो युवक हिरासत में

सीओ रवि खोखर

रामपुरः शहर कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात एक घर पर छापेमारी की. घर के अंदर पैमाने पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जिसमें पुलिस ने 11 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 9 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला मकान मालिक है, जो अपने मकान में देह व्यापार का धंधा करा रही थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं. साथ ही 10 हजार रुपये भी पुलिस के हाथ लगे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि 3 पुरुष मौके से फरार हो गए हैं. बरहाल इस मामले पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. वहीं, पुलिस फरार युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

सीओ रवि खोखर ने बताया कि 'शहर कोतवाली क्षेत्र के हजरतपुर फूलों वाली बगिया में रहने वाली एक महिला अपने मकान में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाती थी, जिसको लेकर देर रात मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हजरतपुर फूलों वाली बगिया में महिला के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान 11 युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीन युवक फरार हो गए हैं'.

सीओ रवि खोखर ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने साथ ही आपत्तिजनक सामान और लगभग 10 हजार रुपये बरामद किए हैं. कोतवाली में आकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जो अनैतिक देह व्यापार की धारा 3,4,5 के अंतर्गत दर्ज हुआ है.

पढ़ेंः स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 3 युवतियां और दो युवक हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.