रामपुरः जनपद में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ फुरकानिया मदरसा पर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी से कहा कि लोग अपने-अपने मतों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. किसी तरह की कोई दिक्कत मतदान स्थल पर न आए इसके लिए सभी लोग प्रयासरत हैं.
उपचुनाव के दौरान रामपुर के 3,87,919 मतदाता 7 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला करेंगे. 7 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी. मतदान के बाद 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कोई कमी जिला प्रशासन ने नहीं छोड़ी है.