ETV Bharat / state
रामपुर: वायरल फीवर को भी लोग समझ रहे है 'डेंगू का बुखार' - viral fever
उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि लोग वायरल फीवर को डेंगू समझते हैं. जबकि वायरल फीवर के वजह से भी लोगों का प्लेटलेट्स कम होता है, जिससे लोगों की मौत हो जाती है.
वायरल फीवर को लोग डेंगू का बुखार समझ रहे है.
By
Published : Nov 14, 2019, 5:05 PM IST
रामपुर: जनपद में इस समय बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. बुखार की लोग जब जांच करा रहे हैं तो उसमें उनकी प्लेटलेट्स कम आ रही है. इस वजह से लोग उसको डेंगू मान रहे है. लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक जो वायरल फीवर होता है, उसमें भी प्लेटलेट्स कम हो जाता हैं.
वायरल फीवर को लोग डेंगू का बुखार समझ रहे है. इसे भी पढ़ें-रामपुर: आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, यह है पूरा मामलाडायरिया, मलेरिया और टैफाइएड से हो रही है मौत
जिला अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, लोग वायरल फीवर को डेंगू समझ रहे हैं. अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन मौतों का कारण डेंगू नहीं है. इनमें डायरिया, मलेरिया, टैफाइएड और कुछ हार्ड अटैक या कुछ नेचुरल मौत भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों को डेंगू से होने से साफ इनकार किया है.
वायरल फीवर को डेंगू समझते है लोग
डेंगू प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार, मुरादाबाद में जो जांचे हुई हैं, उसमें 46 केस डेंगू के पॉजिटिव आए हैं. जो अखबार और मीडिया से सूचनाएं मिल रही थी उसका वेरिफिकेशन किया. उसमें कोई भी मौत डेंगू से नहीं हुई है. जो मौतें हुई है उसके अलग-अलग कारण है. पिछले हफ्ते तक न्यूज पेपर से सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. उस हिसाब से 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय डेंगू वार्ड में डेंगू के 3 मरीज एडमिट हैं. उनको डेंगू है, ये अभी नहीं कह सकते, उनको वायरल फीवर भी हो सकता है.
रामपुर: जनपद में इस समय बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. बुखार की लोग जब जांच करा रहे हैं तो उसमें उनकी प्लेटलेट्स कम आ रही है. इस वजह से लोग उसको डेंगू मान रहे है. लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक जो वायरल फीवर होता है, उसमें भी प्लेटलेट्स कम हो जाता हैं.
वायरल फीवर को लोग डेंगू का बुखार समझ रहे है. इसे भी पढ़ें-रामपुर: आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, यह है पूरा मामलाडायरिया, मलेरिया और टैफाइएड से हो रही है मौत
जिला अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, लोग वायरल फीवर को डेंगू समझ रहे हैं. अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन मौतों का कारण डेंगू नहीं है. इनमें डायरिया, मलेरिया, टैफाइएड और कुछ हार्ड अटैक या कुछ नेचुरल मौत भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों को डेंगू से होने से साफ इनकार किया है.
वायरल फीवर को डेंगू समझते है लोग
डेंगू प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार, मुरादाबाद में जो जांचे हुई हैं, उसमें 46 केस डेंगू के पॉजिटिव आए हैं. जो अखबार और मीडिया से सूचनाएं मिल रही थी उसका वेरिफिकेशन किया. उसमें कोई भी मौत डेंगू से नहीं हुई है. जो मौतें हुई है उसके अलग-अलग कारण है. पिछले हफ्ते तक न्यूज पेपर से सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. उस हिसाब से 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय डेंगू वार्ड में डेंगू के 3 मरीज एडमिट हैं. उनको डेंगू है, ये अभी नहीं कह सकते, उनको वायरल फीवर भी हो सकता है.
Intro:सर जी ये कल के डे प्लान की ख़बर है
Rampur up
स्लग डेंगू का खौफ
एंकर जनपद रामपुर में इस समय फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है,,, इस फीवर कि लोग जब जांच करा रहे हैं तो उसमें उनकी प्लेट्स कम आ रही है इस वजह से लोग उसको डेंगू मान रहे है,,, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक जो वायरल फीवर जो होता है,,, उसमें भी प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं ,,,लोग उसको डेंगू समझते हैं,,,,रामपुर में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है ,,,,लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन मौतों को डेंगू से नहीं होना बता रहा है,,,, इनमें डायरिया,,, मलेरिया ,,,,टैफाइएड और कुछ हार्ड अटेक या कुछ नेचुरल डेथ भी शामिल है,,, स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों से डेंगू का होने से साफ इनकार किया है,,,,
Body:वही हमने मलेरिया अधिकारी पंकज द्विवेदी से बात की तो उन्होंने बताया हमने उनसे पूछा रामपुर में इस समय डेंगू की क्या स्थिति है तो उन्होंने इस पर पूरी डिटेल के साथ हमें बताया,,,, उन्होंने कहा हमारे पास जो रिपोर्ट आई है,,, जो जनपद रामपुर में हुई है बरेली ,,,मुरादाबाद में जो जांचे हुई हैं,,, उसमें 46 केस डेंगू के पॉजिटिव आए हैं,,,, और जो न्यूज़ पेपर और मीडिया से हमें सूचनाएं मिल रही थी ,,,,तो हमने उसका वेरिफिकेशन किया तो उसमें कोई भी मौत डेंगू से नहीं हुई है,,, जो मौतें हुई हैं उसके अलग-अलग कारण है किसी की मौत टाइफाईड,, मलेरिया,,, डायरिया,और हार्ड अटेक और कुछ नेचुरल डेथ भी हुई है,,,, हमें पिछले हफ्ते तक न्यूज़ पेपर से सूचनाएं प्राप्त हुई है,,, उस हिसाब से 35 लोगों की मौत हो चुकी है,,, इस समय डेंगू वार्ड में डेंगू के 3 मरीज एडमिट है,,, लेकिन उन को डेंगू है यह हम कंफर्म नहीं कह सकते उनको वायरल फीवर भी हो सकता है,,,,
Conclusion:बाइट डॉ पंकज द्विवेदी डेंगू प्रभारी
विसुअल
Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181