रामपुर : जनपद में जिला कारागार की फांसी घर की जमीन पर कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी से बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने की थी. उनकी शिकायत पर जांच की गई जांच में तथ्य सही पाए गए. जिस आधार पर 37 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई. अब इस मामले पर 60 से ज्यादा पीड़ित परिवारों के मकान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं तो यह परिवार आज भाजपा नेता आकाश सक्सेना से मिले.
फांसी की जमीन का मामला -
- फांसी घर की जमीन पर कब्जा का मामला चल रहा है.
- जिस जमीन पर आजमखान के द्वारा कब्जे किए गए थे.
- इस मामले में आजम खान सहित 37 लोगों पर मुकदमा दर्ज है.
- इसमें लगभग 60 से ज्यादा परिवार बेघर हो सकते हैं.
- जिन-जिन लोगों के घर जा रहे हैं वो आज भाजपा नेता आकाश सक्सेना से मिले.
इसे भी पढ़ें - रामपुर: आजम खां की स्वर्गीय मां पर भी दर्ज हुआ मुकदमा, ये है वजह...
बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने कहा
आकाश सक्सेना का कहना है कि आजम खान के द्वारा उस जमीनों पर कब्जे किए गए थे. उस जमीन पर 60 से 70 मकान हैं. वहीं के लोग आज मुझसे मिलने आए थे और उन लोगों ने कहा कि हमारा आजम खान से कोई मतलब नहीं है.
बीजेपी नेता ने कहा मैंने शासन से बात की है कि इस वक्त जो जो परिवार जिस जगह में रह रहा है. वह जगह उन्हें आवंटित कर दी जाए. अगर यह नहीं होता है तो हम आरडीए से बात करके एक-एक मकान की व्यवस्था उनके लिए कराएंगे.