रामपुर : रामपुर में खेड़ा टांडा से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति दिल्ली से आया था और पुलिस चेक पोस्ट पर इसको रोका गया था. इसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अभी इस वक्त हॉट स्पॉट टांडा है. वह एक्टिव हॉट स्पॉट है. वहां पर करोना पॉजिटिव की संख्या काफी है इसलिए उस पर हमारी पूरी नजर है. पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है और पिछले 3 दिनों में वहां से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है.
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया हमने 792 सैंपल भेजे थे उसमें से 725 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. अभी भी 67 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. जो प्राप्त रिपोर्ट है उसमें से 689 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हमारे पास जोहर यूनिवर्सिटी में एल-वन कोरोना सेंटर है. वहां पर 6 व्यक्ति अमरोहा से लाए गए हैं. इन सब को जोड़ा जाए तो हमारे पास इस वक्त 22 व्यक्ति करोना पॉजिटिव है. इनमें से कोई भी गंभीर नहीं है .कुछ रिपोर्ट अभी और आनी है. हमारे तीन हॉट स्पॉट अजीतपुर, मंसूरपुर,अगापुर है. इनकी प्रोटोकॉल की अवधि पूरी हो जाएगी तो इसको भी हॉट स्पॉट से हटा दिया जाएगा.