ETV Bharat / state

रामपुर : एक और कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने, संक्रमितों की संख्या हुई छह

रामपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला हैं. इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा जिले में छह हो गया है. बताया जा रहा है कि मरीज लॉकडाउन के बाद दिल्ली से लौटा था.

rampur
अस्पताल.
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:47 AM IST

रामपुर: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है और इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हो गई है. बीते शुक्रवार को भी पांंच मामले सामने आए थे. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली से आया है. वहां वो एक सलून में काम करता था और लॉकडाउन के बाद घर वापस आया है.

स्वास्थ्य विभाग को जब उसके घर पहुंचने कि सूचना मिली तो उसका चेकअप किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उसे क्वारंटाइन में रखा गया है. उसके परिवार की दो महिलाओं और तीन बच्चों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है. स्वास्थ विभाग के अनुसार उसके पिता और भाई अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उनके पकड़े जाने के बाद उन्हें भी क्वारंटाइन किया जाएगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का बयान
रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक 116 संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जांच नेगेटिव आने पर उनमें से 41 को हम डिस्चार्ज किया गया है. बाकी क्वारंटाइन में हैं. डालमिया हॉस्पिटल में 60-70 लोगों को रखने की व्यवस्था है. अभी जिला अस्पताल में भी जगह खाली है. वहीं कोरोना मरीज के बारे में बताते हुए कहा किथाना भोट के इंडरा गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिवार के पांच लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है. वहीं दो लोग फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है.

रामपुर: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है और इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हो गई है. बीते शुक्रवार को भी पांंच मामले सामने आए थे. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली से आया है. वहां वो एक सलून में काम करता था और लॉकडाउन के बाद घर वापस आया है.

स्वास्थ्य विभाग को जब उसके घर पहुंचने कि सूचना मिली तो उसका चेकअप किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उसे क्वारंटाइन में रखा गया है. उसके परिवार की दो महिलाओं और तीन बच्चों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है. स्वास्थ विभाग के अनुसार उसके पिता और भाई अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उनके पकड़े जाने के बाद उन्हें भी क्वारंटाइन किया जाएगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का बयान
रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक 116 संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जांच नेगेटिव आने पर उनमें से 41 को हम डिस्चार्ज किया गया है. बाकी क्वारंटाइन में हैं. डालमिया हॉस्पिटल में 60-70 लोगों को रखने की व्यवस्था है. अभी जिला अस्पताल में भी जगह खाली है. वहीं कोरोना मरीज के बारे में बताते हुए कहा किथाना भोट के इंडरा गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिवार के पांच लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है. वहीं दो लोग फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.