रामपुर : जनपद में एक अनुसूचित जाति के छात्र की टीसी पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर छात्र के परिजनों में आक्रोश पनप गया. उन्होंने जिलाधकारी से शिकायत की. टीसी जारी करने वाले टीचर को गिरफ्तार करने की भी मांग की.
इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित टीचर को तलब किया. पूछे जाने पर टीचर ने कहा कि एडमीशन के वक़्त रजिस्टर में जो नाम लिखवाया गय़ा था, उन्होंने वही टीसी पर लिखा है. इस पर डीएम ने कहा गया कि छात्र के परिजनों से हलफनामा लेकर रजिस्टर से नाम को सुधारा जाए.
दरअसल, रामपुर के झूले वाली स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक अनुसूचित जाति के छात्र की टीसी जारी की गई जिस पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. इससे अनुसूचित जाति समाज में काफी आक्रोश है. उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की और टीचर की गिरफ्तारी की मांग की.
वहीं, इस मामले पर छात्र के पिता गुरदीन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका लड़का अनिकेत जो सरकारी स्कूल में पढ़ता है, वह 5 वीकी की टीसी लेकर आया. जब इसे देखा गया तो उसमें वाल्मीकि की बजाए अपशब्द लिखा था.
यह भी पढ़ें : पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
छात्र के पिता ने कहा कि वे स्कूल में मैडम के पास गए तो वह और उल्टा उनके ही ऊपर चढ़ बैठीं. इस मामले में छात्र अनिकेत ने बताया, 'टीसी लेने गए थे. मेम ने हमें बैठाया और उसके बाद हमसे ₹10 का एक पंखा मंगवाया.
उसके बाद टीसी दी. टीसी लेकर हम घर आए. हमारे चाचा ने जब टीसी देखी तो उन्होंने बताया की इस में कोम की जगह अपशब्द लिखा हुआ है. पापा की ड्यूटी के बारे में लिखा है - नालियों की सफाई करने वाला जबकि वह सफाई कर्मी हैं. हमने मैम से इसकी शिकायत की तो मैम उल्टे हमें ही डांटने लगी.
इस मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने बताया परिजन उनसे मिले थे. उनकी शिकायत थी कि उनके पुत्र की जो टीसी जारी की गई है, उस पर वाल्मीकि शब्द का प्रयोग न करके गलत शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
कहा, 'इस संबंध में मैंने संबंधित टीचर को यहां बुलाया था. वह सारे दस्तावेज लेकर आए थे. उन्होंने कहां कि एडमिशन रजिस्टर में जो उनका जाति का नाम व व्यवसाय लिखा हुआ था, वही टीसी में लिखा गया है'.
बताया कि इन्होंने छात्र के पिता से हलफनामे के लिए निवेदन किया था कि आप हलफनामा दे दीजिए तो जो भी इस रजिस्टर में होगा, वह सुधार लिया जाएगा लेकिन छात्र के पिता ने हलफनामा नहीं दिया. बताया, 'अब मैंने टीचर से ही कहा है कि आप छात्र के पिता से व्यक्तिगत मिलकर उनसे हलफनामा लेकर इस गलती को सही कीजिए'.