ETV Bharat / state

रामपुर थप्पड़ कांड: डॉक्टर की सेवा समाप्त, नर्स निलंबित - थप्पड़ मारने वाली नर्स सस्पेंड

पिछले दिनों रामपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली नर्स को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे रिटायर्ड डॉ. बीएम नागर की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं.

डॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली नर्स सस्पेंड.
डॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली नर्स सस्पेंड.
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:51 PM IST

रामपुर: जिला अस्पताल में तीन दिन पहले हुए थप्पड़ कांड पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजीव यादव ने सख्त कार्रवाई की है. डॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली स्टाफ नर्स कविता को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे रिटायर्ड डॉ. बीएम नागर की सेवाएं समाप्त कर दी गईं. जिला अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में बहस के बाद नर्स ने डॉक्टर बीएम नागर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.

रिटायर डॉक्टर कोरोना काल में दे रहे थे सेवाएं

आपको बता दें कि डॉक्टर बीएम नागर 2020 में जिला अस्पताल से रिटायर हो गए थे. कोरोना काल में डॉक्टर की कमी के कारण उनको जिला अस्पताल में फिर से संविदा पर सेवाएं देने के लिए बुलाया गया था. नर्स कविता मुरादाबाद से ट्रांसफर होकर रामपुर आई थी. बीते 3 दिनों पहले जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स कविता और डॉक्टर बीएम नागर के बीच कुछ कहासुनी हुई और फिर नर्स कविता ने दारोगा के सामने डॉक्टर बीएम नागर को थप्पड़ जड़ दिया. इस पर डॉक्टर साहब भी आग-बबूला हो गए और वो भी नर्स पर थप्पड़ों से वार करने लगे. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया.

इसे भी पढ़ें-जंग का मैदान बना जिला अस्पताल, नर्स-डॉक्टर ने एक-दूसरे को जड़े थप्पड़

जिलाधिकारी ने प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे. जांच में दोषी पाए जाने पर सीएमओ संजीव यादव ने डॉक्टर बीएम नागर की सेवाएं समाप्त कर दीं और नर्स कविता को निलंबित कर दिया. इस बात की पुष्टि सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र ने की है.

रामपुर: जिला अस्पताल में तीन दिन पहले हुए थप्पड़ कांड पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजीव यादव ने सख्त कार्रवाई की है. डॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली स्टाफ नर्स कविता को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे रिटायर्ड डॉ. बीएम नागर की सेवाएं समाप्त कर दी गईं. जिला अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में बहस के बाद नर्स ने डॉक्टर बीएम नागर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.

रिटायर डॉक्टर कोरोना काल में दे रहे थे सेवाएं

आपको बता दें कि डॉक्टर बीएम नागर 2020 में जिला अस्पताल से रिटायर हो गए थे. कोरोना काल में डॉक्टर की कमी के कारण उनको जिला अस्पताल में फिर से संविदा पर सेवाएं देने के लिए बुलाया गया था. नर्स कविता मुरादाबाद से ट्रांसफर होकर रामपुर आई थी. बीते 3 दिनों पहले जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स कविता और डॉक्टर बीएम नागर के बीच कुछ कहासुनी हुई और फिर नर्स कविता ने दारोगा के सामने डॉक्टर बीएम नागर को थप्पड़ जड़ दिया. इस पर डॉक्टर साहब भी आग-बबूला हो गए और वो भी नर्स पर थप्पड़ों से वार करने लगे. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया.

इसे भी पढ़ें-जंग का मैदान बना जिला अस्पताल, नर्स-डॉक्टर ने एक-दूसरे को जड़े थप्पड़

जिलाधिकारी ने प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे. जांच में दोषी पाए जाने पर सीएमओ संजीव यादव ने डॉक्टर बीएम नागर की सेवाएं समाप्त कर दीं और नर्स कविता को निलंबित कर दिया. इस बात की पुष्टि सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.