रामपुर: सपा सांसद आजम खां की एडीजे कोर्ट में 4 मामलों में तारीख थी, जिसमें उनको हाजिर होना था. आजम खां शनिवार को भी कोर्ट नहीं पहुंचे, जिसमें एक मामले में आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट ने जारी किया है. आजम खां ने अपना वकील भी बदला और नए वकील ने कोर्ट से इस केस को समझने के लिए थोड़ा समय मांगा. कोर्ट ने अगली तारीख 16 जनवरी नियुक्त की है.
आजम खां के चार मामलों में शनिवार को एडीजी 6 कोर्ट में तारीख थी. सरकारी वकील रामौतार सैनी ने बताया कि आजम खां के 4 मामले लंबित थे. इसमें पहला मामला तहसील स्वार का है, जिसमें कोर्ट ने आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. दूसरे मामले में आजम खां ने जयाप्रदा के खिलाफ अपशब्द कहा था. उसमें उनका वारंट जारी किया गया है. तीसरे मामले में उन्होंने सेना पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसमें कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर 18 जनवरी को हाजिर होने के लिए कहा है. स्वार मामले में जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने अपनी जमानत करा ली है, लेकिन सपा सांसद आजम खां अभी तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हैं. इस पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: प्रियंका के काफिले को देखकर किसान ने लगाए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे
सेना पर अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 2017 में आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस पर आकाश सक्सेना ने कहा कि भारतीय सेना पर आजम खान द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिस पर मेरे द्वारा 2017 में एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आजम खां को हाजिर होना था, लेकिन वह नहीं आए. अब इस पर कोर्ट ने उनको 16 जनवरी को व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किया है.