ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें वजह

रामपुर की अदालत ने फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया (Non-bailable warrant against film actress former MP Jaya Prada) है. यह वारंट लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जारी हुआ है. इस केस की सुनवाई 17 नवंबर को होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat Non bailable warrant against film actress former MP Jaya Prada जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी फिल्म अभिनेत्री पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 11:45 AM IST

रामपुर: फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें एक बार बढ़ती नजर आ रही हैं. पिछली तारीख पर फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ वारंट जारी हुआ था. इसके बावजूद वह बुधवार को अदालत में नहीं पहुंची. अदालत ने अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया (Non-bailable warrant against film actress former MP Jaya Prada) है. यह वारंट लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जारी हुआ है. इस केस की सुनवाई अब 17 नवंबर को होगी.

जया प्रदा रामपुर सीट से भाजपा के टिकट पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. इस चुनाव में वह हार गई थीं. उनके खिलाफ स्वार थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी. उड़न दस्ता प्रभारी रहे डॉ. नीरज कुमार पाराशरी की तहरीर पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोप लगाया गया है कि पूर्व सांसद जयाप्रदा ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद 19 अप्रैल को रामपुर के नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन किया था. इसका वीडियो भी ब्रॉडकास्ट हुआ था.

अदालत ने किया गया था तलब: इस केस में पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी. मामले की सुनवाई रामपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में हो रही है. इस केस में गवाही की प्रक्रिया पूरी होने के बाद धारा 313 के अंतर्गत पूर्व सांसद जया प्रदा को अदालत ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी कई तारीखों पर भी जयाप्रदा सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुई. बुधवार को उनको एक बार फिर पेश होना था.

आदेश के बावजूद पेश नहीं हुईं जया प्रदा: जया प्रदा को बुधवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह अदालत में नहीं पहुंची. बीजेपी विधायक के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने कहा कि कोर्ट ने इस केस में दोबारा गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. अदालत में इस केस की सुनवाई अब 17 नवंबर को होगी. (Rampur News in Hindi)

ये भी पढ़ें- IIT BHU में छात्रा के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

रामपुर: फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें एक बार बढ़ती नजर आ रही हैं. पिछली तारीख पर फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ वारंट जारी हुआ था. इसके बावजूद वह बुधवार को अदालत में नहीं पहुंची. अदालत ने अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया (Non-bailable warrant against film actress former MP Jaya Prada) है. यह वारंट लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जारी हुआ है. इस केस की सुनवाई अब 17 नवंबर को होगी.

जया प्रदा रामपुर सीट से भाजपा के टिकट पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. इस चुनाव में वह हार गई थीं. उनके खिलाफ स्वार थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी. उड़न दस्ता प्रभारी रहे डॉ. नीरज कुमार पाराशरी की तहरीर पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोप लगाया गया है कि पूर्व सांसद जयाप्रदा ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद 19 अप्रैल को रामपुर के नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन किया था. इसका वीडियो भी ब्रॉडकास्ट हुआ था.

अदालत ने किया गया था तलब: इस केस में पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी. मामले की सुनवाई रामपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में हो रही है. इस केस में गवाही की प्रक्रिया पूरी होने के बाद धारा 313 के अंतर्गत पूर्व सांसद जया प्रदा को अदालत ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी कई तारीखों पर भी जयाप्रदा सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुई. बुधवार को उनको एक बार फिर पेश होना था.

आदेश के बावजूद पेश नहीं हुईं जया प्रदा: जया प्रदा को बुधवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह अदालत में नहीं पहुंची. बीजेपी विधायक के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने कहा कि कोर्ट ने इस केस में दोबारा गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. अदालत में इस केस की सुनवाई अब 17 नवंबर को होगी. (Rampur News in Hindi)

ये भी पढ़ें- IIT BHU में छात्रा के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.