रामपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन 3 मई तक आए निर्देशानुसार चलता रहेगा. वहीं जिले में अब लॉकडाउन में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि रामपुर में किसी भी तरह की कोई ढील नहीं है न ही 3 मई तक हम कोई ढील देंगे. जिले अभी तक कुल मिलाकर 15 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिसकी वजह से हम छूट नहीं दे रहे हैं. अभी सिर्फ हमने 6 से 7 फैक्ट्री को चलाने की अनुमति दी है.
उन्होंने कहा कि कहीं पर भी भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी. प्रॉपर एहतियात बरता जाएगा. इसके अलावा कुछ जरूरी सेवाएं भी हमने प्रारंभ की हैं, लेकिन इसके साथ एक बेसिक चीज यह है कि कोई भी सड़क पर नहीं आएगा. सबके घर तक सेवाएं पहुंचेंगी.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी का बना स्टोल कोरोना में मददगार, मास्क की कमी को करेगा पूरा
वहीं जिले में हॉटस्पॉट का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि टांडा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. क्योंकि सबसे ज्यादा केस टांडा से आए हैं. आगापुर से तो आगापुर से सटे मंसूरपुर और अजीतपुर को हमने आगापुर के साथ-साथ हॉटस्पॉट डिक्लेयर किया गया है.