ETV Bharat / state

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के नाम आवंटित दुकान को नगर पालिका ने ढहाया - रामपुर में नगर निगम ने ढ़हाया अवैध निर्माण

उत्तर प्रदेश के रामपुर में नालों पर अवैध निर्माण कराया गया था. इस वजह से नालों में पानी की निकासी नहीं हो रही थी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिले में नाले पर बनी नगर पालिका की मार्केट को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया. तोड़फोड़ के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

नगर निगम ने ढ़हाया अवैध निर्माण
नगर निगम ने ढ़हाया अवैध निर्माण
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:22 PM IST

रामपुर: शहर में मंगलवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जिसमें शाहबाद गेट चौराहे पर नाले पर बनी नगर पालिका की मार्केट को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया. इन दुकानों में एक दुकान सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के नाम आवंटित की गई थी. यहां पैथालॉजी लैब के लिए सैंपल इकट्ठा किए जाते थे. तोडफोड़ के दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी.

जानकारी देते अपर जिलाधिकारी

जल निकासी की समस्या के कारण हुई कार्रवाई

पिछले दिनों हुई बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था. इसके मद्देनजर नगर पालिका की ओर से नालों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. कई जगह नालों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसके कारण सफाई कराने में दिक्क्त हो रही है. शाहबाद गेट पर भी नगर पालिका की मार्केट के कारण नालों की सफाई नहीं हो पा रही थी. इस पर नगर पालिका की ओर से दो दिन पूर्व इस मार्केट के दुकानदारों को दुकानें खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया था.

उप जिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा के नेतृत्व में जेसीबी और पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका की टीम शाहबाद गेट पर पहुंची तो अधिकतर दुकानें खाली हो चुकी थीं, लेकिन दुकानदारों का छोटा-मोटा कुछ सामान रह गया था, जिसे जल्दी से दुकानदारों ने बाहर निकाला. इसके बाद मार्केट में बनी दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. तोड़फोड़ के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

नाले पर हुए अवैध निर्माण की होगी जांच

अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इन दुकानों का निर्माण नगर पालिका ने 2015 में करवाया था. उन्होंने कहा कि नाले पर दुकानें क्यों और किसने बनवाई, इसकी जांच कराई जाएगी. इन दुकानों में एक दुकान जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के नाम भी आवंटित थी.

इस मामले पर अपर जिलाधिकारी जे पी गुप्ता ने बताया कि जो 6 दुकानें थी वह नगर पालिका के द्वारा बनाई गई थी. ये 6 की 6 दुकानें नाले पर बना दी गई थीं. 13 जून को हुई बरसात के बाद सभी जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पूरा शहर में नालों की कनेक्टिविटी है. उसमें आसपास के क्षेत्रों जैसे स्वार रोड, ऑफिस कॉलोनी, शौकत रोड आदि सभी जगहों का पानी आता है और यहां से पानी इकट्ठा होकर निकलता है. पिलर को नाले के ठीक अंदर बनाया गया है, ऐसी स्थिति में पानी नहीं निकल पा रहा है. इसलिए कार्रवाई की गई है.

रामपुर: शहर में मंगलवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जिसमें शाहबाद गेट चौराहे पर नाले पर बनी नगर पालिका की मार्केट को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया. इन दुकानों में एक दुकान सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के नाम आवंटित की गई थी. यहां पैथालॉजी लैब के लिए सैंपल इकट्ठा किए जाते थे. तोडफोड़ के दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी.

जानकारी देते अपर जिलाधिकारी

जल निकासी की समस्या के कारण हुई कार्रवाई

पिछले दिनों हुई बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था. इसके मद्देनजर नगर पालिका की ओर से नालों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. कई जगह नालों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसके कारण सफाई कराने में दिक्क्त हो रही है. शाहबाद गेट पर भी नगर पालिका की मार्केट के कारण नालों की सफाई नहीं हो पा रही थी. इस पर नगर पालिका की ओर से दो दिन पूर्व इस मार्केट के दुकानदारों को दुकानें खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया था.

उप जिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा के नेतृत्व में जेसीबी और पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका की टीम शाहबाद गेट पर पहुंची तो अधिकतर दुकानें खाली हो चुकी थीं, लेकिन दुकानदारों का छोटा-मोटा कुछ सामान रह गया था, जिसे जल्दी से दुकानदारों ने बाहर निकाला. इसके बाद मार्केट में बनी दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. तोड़फोड़ के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

नाले पर हुए अवैध निर्माण की होगी जांच

अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इन दुकानों का निर्माण नगर पालिका ने 2015 में करवाया था. उन्होंने कहा कि नाले पर दुकानें क्यों और किसने बनवाई, इसकी जांच कराई जाएगी. इन दुकानों में एक दुकान जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के नाम भी आवंटित थी.

इस मामले पर अपर जिलाधिकारी जे पी गुप्ता ने बताया कि जो 6 दुकानें थी वह नगर पालिका के द्वारा बनाई गई थी. ये 6 की 6 दुकानें नाले पर बना दी गई थीं. 13 जून को हुई बरसात के बाद सभी जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पूरा शहर में नालों की कनेक्टिविटी है. उसमें आसपास के क्षेत्रों जैसे स्वार रोड, ऑफिस कॉलोनी, शौकत रोड आदि सभी जगहों का पानी आता है और यहां से पानी इकट्ठा होकर निकलता है. पिलर को नाले के ठीक अंदर बनाया गया है, ऐसी स्थिति में पानी नहीं निकल पा रहा है. इसलिए कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.