रामपुर : कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार शाम रामपुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रियंका गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीतिक पर्यटन करते रहना चाहिए. कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ रहा नहीं है. ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग इंटरटेनमेंट के लिए भी होते हैं.
इनसे मनोरंजन करते रहना चाहिए. रामपुर में अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शाम 7 बजे पहुंचे. यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान जनपद रामपुर के भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : अखलाक के यहां सभी जाते हैं, रवि शर्मा के यहां कोई नहीं हम जाते हैं: कपिल मिश्रा
मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने आवास पर मीडिया से बात की. मीडिया ने प्रियंका गांधी के लखनऊ के तूफानी दौरे पर सवाल किया तो उस पर नकवी ने कहा कि राजनीतिक पर्यटन (Political Tourism) करते रहना चाहिए.
कहा कि अभी कांग्रेस के पास कुछ रह नहीं गया है तो अब उनके लिए राजनीतिक पर्यटन भी जरूरी है. असदुद्दीन ओवैसी के उत्तर प्रदेश में एंट्री से कितना राजनीतिक समीकरण बिगड़ेगा, इस सवाल पर नकवी ने कहा कि कुछ लोग इंटरटेनमेंट के लिए भी होते हैं.
इतना उत्तर प्रदेश के लोग न तो नादान हैं न ही बेवकूफ कि उनकी बातों में आ जाएं. इस तरह के लोग केवल इंटरटेनमेंट के लोग होते हैं. उनको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.