ETV Bharat / state

मुख्तार अब्बास नकवी का इंडिया गठबंधन पर तंज, नेतृत्व का टोटा है, नीतियो में खोटा है - मुख्तार अब्बास नकवी

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तंज कसा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 7:18 AM IST

रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.

रामपुरः पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को रामपुर पहुंचे. मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत में हो रहे जी 20 के आयोजन की सराहना की. वहीं घोसी उपचुनाव में बीजेपी की हार को लेकर कहा कि उपचुनाव में मतदान का मूड, माहौल और मुद्दा बिल्कुल अलग होता है. इस चुनाव में मतदाता किसी सरकार को बनाने के लिए या सरकार को हटाने के लिए अपने मत अधिकार का इस्तेमाल नहीं करता है. वहीं., उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके पास नेतृत्व का टोटा है और नीतियों में खोटा है.


पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जी-20 समिट को लेकर कहा कि यह हमारे देश के लिए गर्व का विषय है कि जी20 की भारत अध्यक्षता कर रहा है. विश्व के सभी ताकतवर नेता और देश इसमें भाग ले रहे हैं. निश्चित रूप से तमाम महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी, और कई महत्वपूर्ण फैसले किए जाएंगे.

घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर वह बोले कि देखिए, जो उपचुनाव होता है उसके मुद्दे, मूड और माहौल बिल्कुल अलग होता है. इसमें मतदाता किसी सरकार को बनाने के लिए या सरकार को हटाने के लिए अपने मत अधिकार का इस्तेमाल नहीं करता बल्कि स्थानीय मुद्दों पर वह वोट डालता है.

कुछ लोग कहते हैं कि यह तो मोदीजी व योगी साहब के खिलाफ जनमत संग्रह है तो भइया इस देश में हर महीने कहीं ना कहीं चुनाव होता रहता है. चुनाव में कोई हारता है व कोई जीतता है. जनादेश का हम सम्मान करते हैं. बार-बार कह रहा हूं कि हमारे हर देश में कहीं ना कहीं चुनाव हो ही रहा होता है इसलिए एक देश एक चुनाव की दिशा में देश को आगे बढ़ना चाहिए.

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस देश में हर महीने कहीं ना कही चुनाव होता रहता है. साथ ही कहा कि यह बात स्पष्ट होनी चाहिए जो 2024 का चुनाव है उसके मुद्दे बिलकुल अलग है. 2024 के चुनाव में जनता नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने मत अधिकार का इस्तेमाल करने जा रही है. विपक्षी गठबंधन की लगातार मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन नेतृत्व की नीतियो में टोटा है. इसका हश्र क्या होगा इसका हश्र 2024 में दिखेगा.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हिजाब मामले को लेकर कहा- हर संस्था का अनुशासन होता है

ये भी पढ़ेंः रामपुर में उपचुनाव को लेकर खिचड़ी पंचायत, मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम खान की ली चुटकी

रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.

रामपुरः पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को रामपुर पहुंचे. मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत में हो रहे जी 20 के आयोजन की सराहना की. वहीं घोसी उपचुनाव में बीजेपी की हार को लेकर कहा कि उपचुनाव में मतदान का मूड, माहौल और मुद्दा बिल्कुल अलग होता है. इस चुनाव में मतदाता किसी सरकार को बनाने के लिए या सरकार को हटाने के लिए अपने मत अधिकार का इस्तेमाल नहीं करता है. वहीं., उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके पास नेतृत्व का टोटा है और नीतियों में खोटा है.


पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जी-20 समिट को लेकर कहा कि यह हमारे देश के लिए गर्व का विषय है कि जी20 की भारत अध्यक्षता कर रहा है. विश्व के सभी ताकतवर नेता और देश इसमें भाग ले रहे हैं. निश्चित रूप से तमाम महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी, और कई महत्वपूर्ण फैसले किए जाएंगे.

घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर वह बोले कि देखिए, जो उपचुनाव होता है उसके मुद्दे, मूड और माहौल बिल्कुल अलग होता है. इसमें मतदाता किसी सरकार को बनाने के लिए या सरकार को हटाने के लिए अपने मत अधिकार का इस्तेमाल नहीं करता बल्कि स्थानीय मुद्दों पर वह वोट डालता है.

कुछ लोग कहते हैं कि यह तो मोदीजी व योगी साहब के खिलाफ जनमत संग्रह है तो भइया इस देश में हर महीने कहीं ना कहीं चुनाव होता रहता है. चुनाव में कोई हारता है व कोई जीतता है. जनादेश का हम सम्मान करते हैं. बार-बार कह रहा हूं कि हमारे हर देश में कहीं ना कहीं चुनाव हो ही रहा होता है इसलिए एक देश एक चुनाव की दिशा में देश को आगे बढ़ना चाहिए.

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस देश में हर महीने कहीं ना कही चुनाव होता रहता है. साथ ही कहा कि यह बात स्पष्ट होनी चाहिए जो 2024 का चुनाव है उसके मुद्दे बिलकुल अलग है. 2024 के चुनाव में जनता नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने मत अधिकार का इस्तेमाल करने जा रही है. विपक्षी गठबंधन की लगातार मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन नेतृत्व की नीतियो में टोटा है. इसका हश्र क्या होगा इसका हश्र 2024 में दिखेगा.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हिजाब मामले को लेकर कहा- हर संस्था का अनुशासन होता है

ये भी पढ़ेंः रामपुर में उपचुनाव को लेकर खिचड़ी पंचायत, मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम खान की ली चुटकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.