रामपुर: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रामपुर पहुंचे. होटल रंगोली मंडप में उन्होंने राष्ट्रीय अभियान 'एक राष्टीय संविधान' और 'जन जागरण प्रबुद्ध गोष्ठी' कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों, छात्रों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से धारा 370 हटाए जाने पर विचार-विमर्श किया.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पूरा देश गौरवान्वित है. देश को गर्व है ऐसे नेतृत्व पर, जिनकी राष्ट्रवादी इच्छाशक्ति का परिणाम है कि असंभव को संभव कर दिखाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे याद है जब मैं 1998 में मंत्री बना था. मेरे पास सूचना प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई थी.
पढ़ें- रामपुर दौरे से अखिलेश को मिलेगा राजनीतिक फायदा!
उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता की जुबान पर एक विधान और एक निशान की बात थी. उसका कारण था अनुच्छेद 370. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म करने के लिये कई बड़े नेताओं के साथ बात की. 370 के सवाल पर अमित शाह ने जवाब दिया कि अंग्रेजों और कांग्रेस ने इसे इतना उलझा दिया है कि इसे सुलझाने में 370 जन्म लेने पड़ेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसे जम्मू कश्मीर से हटाने में सफलता मिली.
इस दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य से संबंधित अनुच्छेद 370 और 35A है, इसको निरस्त करने का निर्णय लिया गया. इस ऐतिहासिक निर्णय का हम स्वागत करते हैं.