रामपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शनिवार को जिले में आयोजित 'मेरी माटी- मेरा देश' अभियान में जुड़कर अभियान का हिस्सा बने. मटकी हाथ में लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने घर-घर जाकर दो चुटकी मिट्टी ली. इस दौरान उनके साथ में भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद थे. वहीं सनातन धर्म पर कटाक्ष करने वालों पर तंज कसा. नकवी ने कहा, सनातन को गालियां देने वालों को मानसिक बीमारी के उपचार के लिए मानसिक स्वास्थ्य केंद्र ही उपयुक्त जगह है. कांग्रेस और राहुल गांधी भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े-सनातन धर्म नहीं, मिटाने की कोशिश करने वाले मिट जाते हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ
सनातन भारत की आत्मा: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का मेरा माटी मेरा देश एक कार्यक्रम चल रहा है. यह कार्यक्रम कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि, राष्ट्रीय मूल्यों और मर्यादाओं के प्रति भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता और लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी का जुड़ने का क्रम चल रहा है. नकवी ने कहा कि सनातन आस्था, भारत की आत्मा है. आत्मा पर चोट और परमात्मा से खोट वाले मटियामेट हो जाते हैं. पृथ्वी के सबसे पुराने, प्रमाणिक, पौराणिक 'सनातन धर्म' पर प्रहार और विक्षिप्त विचार अस्वस्थ मानसिक अवस्था का स्पष्ट लक्ष्ण है. "सर्वे भवन्तु सुखिनः", "वसुधैव कुटुम्बकम" के सबक-संदेश से सराबोर सनातन संस्कार दुनिया के मानवीय मूल्यों, मर्यादाओं, मान्यताओं के लिए उपहार है.
राहुल गांधी देश का कर रहे अपमान: भारत हजारों साल से सनातन संस्कार, संस्कृति और संसाधनों को विदेशी आक्रांताओं द्वारा आपराधिक अराजकता के इतिहास का गवाह है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ईसा पूर्व 327 में ग्रीक के अलेक्जेंडर से लेकर साइरस का आक्रमण रहा हो या 1000 ईस्वी में गजनी और उसके बाद गौरी, तैमूर, नादिर शाह, बाबर से लेकर 1757 ईस्वी में अंग्रेजों द्वारा प्रॉक्सी युद्ध से भारत पर राज हो, संसाधनों के साथ सनातन संस्कार को भी लूटने और तहस नहस करने की क्रिमिनल करतूतों के काले कारनामों से भरपूर है. लेकिन, तब भी संसाधनों पर आक्रमण करने वाले सनातन संस्कार पर अतिक्रमण करने में असफल रहे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए नकवी ने कहा कि दुनिया भारत का गुणगान कर रही है. वहीं कांग्रेस और राहुल गांधी देश का अपमान करने की सुपारी लेकर विदेश में घूम रहे हैं.