रामपुर: सपा सांसद आजम खां को आठ मामलों में कोर्ट से राहत मिली है. एडीजे-6 कोर्ट ने आठ मामलों में जमानत याचिका मंजूर की. इसकी जानकारी आजम खां के अधिवक्ता खलील उल्लाह खान दी.
आजम खां के वकील खलील उल्लाह खान ने बताया कि आठ मामलों में आजम खां को राहत मिली है. एडीजे-6 कोर्ट ने आठ मामलों में जमानत याचिका कोर्ट ने मंजूर की. ये सभी अचार संहिता उल्लंघन के मामले हैं. इन मामलों में आजम खां के पक्ष की तरफ से जमानत याचिका लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें- वाराणसी नगर निगम: परिवहन विभाग घोटाले में 5 लिपिक निलंबित, 10 कंपनियां ब्लैक लिस्टेड
अधिवक्ता खलील उल्लाह खान ने आजम खां की जेल शिफ्टिंग को लेकर भी कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई है, जिसमे पूछा गया कि आजम खां कहां हैं, आजम खां की जेल शिफ्टिंग की रिपोर्ट अभी कोर्ट में और न ही बार काउंसिल के संज्ञान में है. इन आठ मामलों में क्राइम नम्बर 206/19, 232/19, 478/19, 215/19, 130/19, 334/19, 547/19, 128/19 में जमानत हुई.