ETV Bharat / state

रामपुर: लॉकडाउन में दवाइयों की होगी होम डिलीवरी - उत्तर प्रदेश समाचार

रामपुर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मोबाइल मेडिकल सर्विस शुरू की गई है. जिले में दवाइयां और अन्य जरूर चीजों की होम डिलीवरी की जाएगी.

mobile medical services
होम डिलीवरी के लिए ई-रिक्शा सभी क्षेत्रों में जाएंगे
author img

By

Published : May 6, 2020, 4:42 PM IST

रामपुर: जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मोबाइल मेडिकल सर्विस का आरंभ किया गया है, जिससे पूरे जिले में लोगों की जरूरत के अनुसार उन्हें दवाइयां और अन्य जरूरी चीजें उनके घरों तक डिलीवर कर दी जाए. डीएम के आदेशानुसार पूरे जिले में यह सेवा लागू की गई है.

जिले के मुख्य हॉटस्पॉट टांडा में इस सेवा में विभिन्न मेडिकल स्टोर्स कर्मियों को लगाया गया है. जो मोबाइल मेडिकल सर्विस के माध्यम से लोगों को घर बैठे उनकी जरूरत का सामान और दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं.

कैसे होगी होम डिलीवरी

उप जिलाधिकारी टांडा कुमार गौरव ने बताया कि मोबाइल मेडिकल स्टोर की शुरुआत की गई है. होम डिलीवरी के लिए रिक्शा सभी क्षेत्रों में जाएंगे. संबंधित व्यक्ति को वह सर्विस देंगे, चीजें देंगे इसके अलावा अगर किसी को प्रिसक्रिप्शन ड्रग्स की जरूरत है तो गाड़ी में मौजूद फार्मेसिस्ट प्रिसक्रिप्शन देंगे और वह अगले दिन केमिस्ट की शॉप पर आएंगे. अगले दिन उनको वह आर्डर घर पर डिलीवर करेंगे. ऐसे में लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं आना पड़ेगा. और घर-घर तक दवाइयों और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होगी.

ई-रिक्शा चालकों को मिला रोजगार

उप जिलाधिकारी ने कहा कि, यह सेवा बहुत कारगर साबित होगी. लोगों में पॉइंट ऑफ कांटेक्ट रिड्यूस हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग भी मैनेज हो रहा है. लोग घरों में ही रहेंगे बाहर नहीं आएंगे तो भीड़ भी नहीं होगी. इससे ई-रिक्शा चालकों को भी रोजगार मिल रहा है. रिक्शा चालको के टाइम फिक्स कर दिए गए हैं. ताकि लोगों को पता रहे कि इस समय रिक्शा चालक आएगा और उन्हें किसी चीज की आवश्यकता है. तो वह उससे खरीद सकते हैं.

रामपुर: जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मोबाइल मेडिकल सर्विस का आरंभ किया गया है, जिससे पूरे जिले में लोगों की जरूरत के अनुसार उन्हें दवाइयां और अन्य जरूरी चीजें उनके घरों तक डिलीवर कर दी जाए. डीएम के आदेशानुसार पूरे जिले में यह सेवा लागू की गई है.

जिले के मुख्य हॉटस्पॉट टांडा में इस सेवा में विभिन्न मेडिकल स्टोर्स कर्मियों को लगाया गया है. जो मोबाइल मेडिकल सर्विस के माध्यम से लोगों को घर बैठे उनकी जरूरत का सामान और दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं.

कैसे होगी होम डिलीवरी

उप जिलाधिकारी टांडा कुमार गौरव ने बताया कि मोबाइल मेडिकल स्टोर की शुरुआत की गई है. होम डिलीवरी के लिए रिक्शा सभी क्षेत्रों में जाएंगे. संबंधित व्यक्ति को वह सर्विस देंगे, चीजें देंगे इसके अलावा अगर किसी को प्रिसक्रिप्शन ड्रग्स की जरूरत है तो गाड़ी में मौजूद फार्मेसिस्ट प्रिसक्रिप्शन देंगे और वह अगले दिन केमिस्ट की शॉप पर आएंगे. अगले दिन उनको वह आर्डर घर पर डिलीवर करेंगे. ऐसे में लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं आना पड़ेगा. और घर-घर तक दवाइयों और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होगी.

ई-रिक्शा चालकों को मिला रोजगार

उप जिलाधिकारी ने कहा कि, यह सेवा बहुत कारगर साबित होगी. लोगों में पॉइंट ऑफ कांटेक्ट रिड्यूस हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग भी मैनेज हो रहा है. लोग घरों में ही रहेंगे बाहर नहीं आएंगे तो भीड़ भी नहीं होगी. इससे ई-रिक्शा चालकों को भी रोजगार मिल रहा है. रिक्शा चालको के टाइम फिक्स कर दिए गए हैं. ताकि लोगों को पता रहे कि इस समय रिक्शा चालक आएगा और उन्हें किसी चीज की आवश्यकता है. तो वह उससे खरीद सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.