रामपुरः आम बजट 2023-24 का कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने स्वागत किया. उन्होंने कहा सभी वर्ग के लोगों का इस बजट में ख्याल रखा गया है. देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो उसके लिए यह बहुत ही अच्छा बजट है. साथ ही साथ कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि आजादी के 100 साल बाद यह ऐसा बजट पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किया गया है, जो काफी सराहनीय है और विपक्ष भी दबी जबान से इस बजट की सराहना कर रहा है.
कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि 'हमने किसानों के गन्ने का पूरा का पूरा भुगतान करने का काम किया है. 15 जनवरी तक हमने सभी किसानों का पेमेंट उनके खाते में भेज दिया'. वहीं, भाजपा की विपक्षी पार्टियां इस बजट से संतुष्ट नहीं है इस सवाल पर कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि 'जिस दिन बजट आया था, उस दिन कोई भी एक ऐसे बड़े लीडर का बयान विरोध में नहीं आया था और विपक्ष का जो काम है अगर आप सीधे रास्ते भी जा रहे हो, तो वह कहेंगे कि उल्टा जा रहे हैं. विपक्ष ने भी दबी जबन में इस बजट की तारीफ की'.
वहीं, अखिलेश यादव के दिए गए बयान कि भाजपा बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं इस पर बलदेव सिंह औलख ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी कभी बड़ी बात नहीं करती है, जो कहती है उसे कर के दिखाती है'. रोडवेज बसों के किराए में 23% की बढ़ोतरी पर बलदेव सिंह औलख ने कहा कि 'हर रोडवेज पर नयी बसें आ रही हैं. ऐसी बसें आ रही हैं आपको लगेगा ही नहीं कि आप बस में सफर कर रहे हैं या हवाई जहाज में हैं'. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर रामपुर में कितना इन्वेस्ट हुआ इस पर बलदेव सिंह औलख ने कहा रामपुर में कृषि में भी काफी लोगों ने इन्वेस्ट किया है.
कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक बजट है. यह बजट आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट है. इसमें किसान महिलाओं को लेकर समाज के सभी मध्यम वर्गों को लेकर विकास की सही रूपरेखा और भारतीय अर्थव्यवस्था को सही रखने के लिए और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ाने वाला यह बजट है.