रामपुरः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में शामिल राज्यमंत्री कितने काबिल हैं, उनके बयान से समझा जा सकता है. पूरे प्रदेश की जनसंख्या करीब 22 करोड़ है और मंत्री जी प्रदेश में 80 हजार करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने की योजना बता रहे हैं. वार रे मंत्री जी कुछ बोलने से पहले एक बार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या का अध्ययन तो कर लिया होता. प्रदेश छोड़िए इतनी तो देश की भी जनसंख्या नहीं है.
अब सीएम योगी के मंत्री बलदेव सिंह औलख से ये पूछा जाए कि पूरे भारत में करीब 139 करोड़ की तो आबादी है, ऐसे में सिर्फ यूपी में 80 हजार करोड़ लोगों को किस आधार पर मुफ्त राशन बाटेंगे. अब इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल में कितने काबिल मंत्री हैं. ये इतने बड़े पदों पर बैठे हुए हैं, लेकिन क्या बोलना है क्या नहीं इसका अध्ययन भी नहीं करते.
इसे भी पढ़ें- राहुल जी ! ये यूपी का आम है, कोई विदेशी जाम नहीं : केशव
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत रामपुर में रविवार को मुफ्त राशन बांटे जा रहे थे. इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख गरीबों को मुफ्त राशन दे रहे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 80 हजार करोड़ लोगों को राशन देने की योजना है. अब आप ही अंदाजा लगाइए कि जहां पूरे देश की आबादी करीब 139 करोड़ है और अगर अधिकारिक आधार की बात करे तो 121 करोड़ ही भारत की जनसंख्या है. ऐसे में अगर बात यूपी की करें तो यहां की जनसंख्या करीब 22 करोड़ है. ऐसे में मंत्री का ये बयान काफी हास्यास्पद है. मंत्री बलदेव सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की मुफ्त अनाज देने की योजना है. इसके बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की.
अगर मंत्री जी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में जानकारी ले लिये होते तो शायद बोलने में गलती न करते. लेकिन उनकी जुबान फिसली है या उन्हें जानकारी का अभाव है ये तो अब मंत्री जी ही बता सकते हैं.