रामपुरः बिलासपुर विधानसभा के मुल्लाखेड़ा गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान जोगिंदर सिंह बिट्टू ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान ईटीवी से राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने अग्निपथ योजना को लेकर देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर खास बातचीत की.
राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि प्रधानमंत्री जी किस तरह से नौजवानों को रोजगार देने की सोच रहे ये देश के नौजावनों को सोचना चाहिए. अग्निपथ क्या है इस युवाओं को समझना चाहिए. प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि 40,000 लोगों को नौकरी देना है. राज्य मंत्री ने कहा दूसरी पार्टियों का काम है लोगों को भड़काना. उन्होंने कहा कि देश की, महिलाओं की लड़कियों जितनी चिंता प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी करते हैं इतनी कोई और नहीं कर सकता.
बलदेव सिंह औलख ने कहा सरकार जो भी योजना या लॉ बनाती हैं उसको पहले पूरी तरीके से समझ लेना चाहिए. अगर उस कानून में कोई कमी हो या सुधार की मांग करनी हो तो शांतिपूर्ण तरीके से मांग करनी चाहिए. बलदेव सिंह ने कहा विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. आप कोई अच्छी योजना भी लाएंगे तो उसे यह खराब बताएंगे.
पढ़ें : अग्निपथ योजना के खिलाफ वरुण गांधी, रोज एक ट्वीट से कर रहे हैं केंद्र पर वार
वहीं, आजम खान के दिए गए बयान कि सरकार की मंशा थी उन्हें जेल में मरवा दिया जाए इस पर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि न सरकार की मंशा उन्हें जेल भेजने की थी, न उन्हें जेल में मरवाने की थी. उन्होंने जो यहां पर किया था उन्हीं के समाज के लोगों ने उन पर मुकदमे दर्ज कराए हैं. कोई सिख समाज के लोगों ने उन पर मुकदमे नहीं कराए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप