रामपुर: इस्लामी धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के संस्थापक मौलाना तौकीर रजा गुरुवार को रामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी का बचाव किया. साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हिन्दुओं के साथ विश्वासघात किया है और कांग्रेस पार्टी वोट कटवा पार्टी बन गई है.
मौलाना तौकीर रजा खान ने आजम खान के जया प्रदा पर दिए गए बयान का बचाव किया. कहा कि वो यह मानते हैं कि कोई शरीफ आदमी किसी महिला के लिए इस तरह की बात नहीं कह सकता. अगर आजम खान ने ऐसी बात कही है तो यकीनन किसी मर्द के लिए कहा होगा. किसी महिला के लिए नहीं कहा होगा. उन्हें आजम खान पर यकीन है.
वहीं तौकीर रजा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हिंदुओं का इस्तेमाल किया है. बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. बीजेपी तीन तलाक के लिए बिल ला सकती है, लेकिन राम मंदिर के लिए नहीं लाई. भाजपा ने उनके साथ विश्वासघात किया है. इसी तरह कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ विश्वासघात किया. इन दोनों पार्टियों को सत्ता से रोकने के लिए सारे हिंदू और मुस्लिम गठबंधन का साथ दें.
तौकीर रजा ने कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि भाजपा को रोके, लेकिन कांग्रेस गठबंधन को हराने का काम कर रही है. कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जो वोट काटने का काम कर रहे हैं.