रामपुर: जिले के थाना शहजाद नगर क्षेत्र के एक गांव में एक आशिक मिजाज बहू का एक युवक से प्रेम प्रसंग था. इसके चलते दोनों चोरी छुपा मिला करते थे. गुरुवार रात में दोनों को बहू के घर वालों ने पकड़ लिया. मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर दो पुलिसकर्मी मौके पहुंचे, तो भीड़ ने उनको भी नहीं बख्शा.
पुलिस कर्मियों की पिटाई की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पहुंची और मामले में अभियोग दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. घायल दोनों पुलिस कर्मियों और प्रेमी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना शहजाद नगर के एक गांव की एक विवाहिता का बरेली निवासी युवक तस्लीम से प्रेम प्रसंग था. जिसको लेकर कई बार घर वालों ने महिला को समझाया भी, लेकिन महिला पर समझाने का कोई फर्क नहीं पड़ा. गुरुवार को प्रेमिका से मिलने तस्लीम उसके गांव पहुंच गया. परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर धुनाई की.
इसकी सूचना किसी ने थाना शहजाद नगर पुलिस को दी, तो वहां से दो सिपाही पहुंचे. पुलिस ने प्रेमी युवक को बचाने की कोशिश की, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में सिपाही नितिन और महफूज बैग गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी ने घटना की जानकारी शहजादनगर पुलिस को दी. उसके बाद कई थानों की पुलिस के साथ एएसपी और सीओ गांव पहुंचे.
मामले में पुलिस का कहना है कि बहू के प्रेम प्रसंग की जानकारी पर ससुरालियों ने प्रेमी युवक और मायके वालों को बातचीत के लिए बुलाया था. बातचीत के दौरान मारपीट शुरू हो गई. बीच बचाव में पहुंचे दो सिपाहियों को भी चोट आई है.
थाना शहजाद नगर के एक गांव में एक बहू का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बहू के ससुरालियों ने उसके मायके वालों को और प्रेमी को बुलाया था कि आपसे कुछ बातचीत करना है. लेकिन कोई बातचीत शुरू हो पाती, उससे पहले ससुरालियों ने प्रेमी को बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया. किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दो सिपाही जब मौके पर पहुंचे, तो ससुरारी पक्ष के लोगों ने सिपाहियों पर भी धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिससे सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
- अरुण कुमार सिंह, एएसपी, रामपूर