ETV Bharat / state

रामपुर डीएम का फरमान, लॉकडाउन तोड़ने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना - रामपुर समाचार

कोरोना वायरस को लेकर रामपुर डीएम ने फरमान जारी किया है. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार का कहना है कि लॉकडाउन तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.

etv bharat
लॉकडाउन तोड़ने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना.
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 7:10 PM IST

रामपुर: कोरोना वायरस को लेकर बचाव के सम्बन्ध में जनसामान्य को जागरूक करना, इस बीमारी से लड़ने का सबसे कारगर उपाय है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक तौर पर शासन प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं.

लॉकडाउन तोड़ने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना.

शासन स्तर से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को कोरोना संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार मानते हुए जुर्माना वसूला जाएगा. उस जुर्माने से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के उपचार पर खर्च किया जाएगा.

इस संबंध में जिलाधिकारी ने नगर पालिका और ग्राम पंचायतों को आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार की कहना है कि जो कोई भी इस लॉकडाउन को तोड़कर बाहर आएगा, वह विभिन्न तरह से दंड का पात्र होगा. और उस हर एक व्यक्ति से जुर्माना वसूलेंगे और उस जुर्माने को अलग रखेंगे और इकट्ठे हुए जुर्माने को कोरोना से लड़ने में लगाएंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है. कि लोग लॉक डाउन तोड़कर बाहर आएं, और पैसा दें.

सभी को समझदारी दिखाने होगी. हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं. ताकि इसे रोका जा सके, किसी भी तरह से किसी भी दशा में ये कोई चैरिटी का काम नहीं है. जिसमें बाहर आकर लोग लॉकडाउन को तोड़ेंगे. ऐसा करने वालों पर जुर्माने के अलावा और भी दंड लगाया जाएगा. जो इस लॉक डाउन को तोड़कर आएगा. वह किसी भी तरह से शिकायत का हकदार नहीं होगा. उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे.साथ ही जिलाधिकारी ने ये साफ किया जो समाज के साथ जिम्मेदारी नहीं दिखाएगा, वह हमसे कोई उम्मीद न रखें.

रामपुर: कोरोना वायरस को लेकर बचाव के सम्बन्ध में जनसामान्य को जागरूक करना, इस बीमारी से लड़ने का सबसे कारगर उपाय है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक तौर पर शासन प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं.

लॉकडाउन तोड़ने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना.

शासन स्तर से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को कोरोना संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार मानते हुए जुर्माना वसूला जाएगा. उस जुर्माने से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के उपचार पर खर्च किया जाएगा.

इस संबंध में जिलाधिकारी ने नगर पालिका और ग्राम पंचायतों को आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार की कहना है कि जो कोई भी इस लॉकडाउन को तोड़कर बाहर आएगा, वह विभिन्न तरह से दंड का पात्र होगा. और उस हर एक व्यक्ति से जुर्माना वसूलेंगे और उस जुर्माने को अलग रखेंगे और इकट्ठे हुए जुर्माने को कोरोना से लड़ने में लगाएंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है. कि लोग लॉक डाउन तोड़कर बाहर आएं, और पैसा दें.

सभी को समझदारी दिखाने होगी. हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं. ताकि इसे रोका जा सके, किसी भी तरह से किसी भी दशा में ये कोई चैरिटी का काम नहीं है. जिसमें बाहर आकर लोग लॉकडाउन को तोड़ेंगे. ऐसा करने वालों पर जुर्माने के अलावा और भी दंड लगाया जाएगा. जो इस लॉक डाउन को तोड़कर आएगा. वह किसी भी तरह से शिकायत का हकदार नहीं होगा. उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे.साथ ही जिलाधिकारी ने ये साफ किया जो समाज के साथ जिम्मेदारी नहीं दिखाएगा, वह हमसे कोई उम्मीद न रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.