रामपुर: जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित गवर्नमेंट प्रेस के आस-पास के इलाकों में तेंदुए के देखे जाने से लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. गोविंद कॉलोनी में भी तेंदुए को लोगों ने देखा है. इस जगह से महज 500 मीटर की दूरी पर जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख का आवास भी है.
बलदेव सिंह के आवास पर रोज़ाना उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और फरयादी आते हैं. अब ऐसे में अगर जल्द ही तेंदुए को पकड़ा नहीं गया तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है. वहीं वन विभाग के साथ पुलिस प्रशासन भी लगातार इलाके में रात-दिन कॉम्बिंग करते नजर आ रहे हैं. चार दिन से तेंदुए और प्रशासन के बीच लुका-छुपी का खेल जारी है.
जिला वन अधिकारी राजीव कुमार के मुताबिक गवर्नमेंट प्रेस के आस-पास लोगों ने तेंदुए को देखा है, जिसकी फोटो भी वायरल हो रही है. इसी को लेकर उनकी निगरानी में विभागकर्मियों की टीम लगाई गई है. उनका विभाग हर अप्रिय घटना को रोकने का भरपूर प्रयास कर रहा है. वहीं उन्होंने लोगों से होशियार रहने का भी आह्वान किया है.