रामपुर : कुंभ में सोमवार को मौनी अमावस्या का स्नान है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग कुंभ स्नान करने जा रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि यात्री ट्रेनों में चढ़ नहीं पा रहे हैं. इसको लेकर ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई.
मोनी अमावस्या पर कुंभ स्नान करने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं. रेलवे और परिवहन विभाग में अतिरिक्त बस और ट्रेनों की व्यवस्था की है, लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है. लोग कई घंटों से ट्रेनों में सफर करने के लिए स्टेशनों पर खड़े हैं, लेकिन उन्हें ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है. यात्री दरवाजे पर ही लटक कर सफर करने के लिए मजबूर हैं.
कई ट्रेनों में स्थिति यह है कि लोग भीड़ के चलते स्टेशनों पर ट्रेनों के दरवाजे नहीं खोल रहे हैं. ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर कई यात्री घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जो भी ट्रेन आ रही है उसमें पहले से यात्री इतने हैं कि एक भी यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सकते. जो ट्रेन कुछ खाली है, उनमें पहले से बैठे यात्री उनके दरवाजे बंद कर लिए हैं, जिसकी वजह से ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर परेशान हो रहे यात्रियों ने हंगामा किया. इसके बाद स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.