रामपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में रामपुर की खूब प्रशंसा की. देश का पहला अमृत सरोवर रामपुर में बना है. इसकी पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सराहना की. यहां के स्थानीय लोगों और बच्चों की भी तारीफ की.
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पटवाई में देश का पहला अमृत सरोवर बना जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जा रहा है. पटवाई में जहां अमृत सरोवर बना है, पहले यहां एक तालाब होता था. उस तालाब में गंदगी थी. कूड़े के ढेर थे. आसपास के क्षेत्र की गंदगी इसी तालाब में लोग डाल देते थे लेकिन स्थानीय लोगों की पहल ने और कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के प्रयास से इस गंदे तालाब को अमृत सरोवर में तब्दील कर दिया. यह देश का पहला अमृत सरोवर है जो रामपुर के पटवाई में बना है. हालांकि यूपी के सभी 75 जिलों में यह बनना है. इस अमृत सरोवर की प्रशंसा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में की. इसकी खूबसूरती की सराहना की.
यह भी पढ़ें-काशी में जल शक्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, 'मुझे यूपी के रामपुर के ग्राम पंचायत पटवाई की जानकारी मिली. वहां ग्रामसभा की भूमि पर एक तालाब था लेकिन वह गंदगी और कूड़े के ढेर से भरा हुआ था. पिछले कुछ हफ्तों में बहुत मेहनत करके और स्थानीय लोगों और बच्चों की मदद से उस गंदे तालाब का कायाकल्प हो गया है. अब उस सरोवर के किनारे रिटेनिंग वॉल, चार दिवारी फव्वारे और लाइटिंग भी हैं. और भी न जानें क्या-क्या व्यवस्थाएं हैं. मैं रामपुर की ग्राम पंचायत पटवाई गांव के लोगों को वहां के बच्चों को इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं'.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप