ETV Bharat / state

रामपुर में हुआ किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन - hunar haat

यूपी के रामपुर में बुधवार को किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को अच्छी खेती करने पर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र दिया और इनाम के रूप में कुछ धनराशि भी दी. साथ ही एक किसान को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी जो उस उसके इनाम में निकला था.

किसान को सौंपी गई ट्रैक्टर की चाबी.
किसान को सौंपी गई ट्रैक्टर की चाबी.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 3:02 PM IST

रामपुर: जिले में चल रहे हुनर हाट में जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दीप जलाकर जिलाधिकारी और सीडीओ ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की. साथ ही जिन किसानों ने अपनी फसलें उगाने में अहम योगदान दिया है, उनको प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित भी किया. साथ ही इनाम के रूप में एक किसान को ट्रैक्टर पुरस्कार के रूप में दिया.

किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन
किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

पूरे भारत में कृषि बिल विधायक के खिलाफ किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़कों पर उतरे हुए हैं. वहीं सरकार किसानों को लुभाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, ताकि किसान अपना विरोध प्रदर्शन वापस कर लें, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. बुधवार को रामपुर में हुनर हाट के मंच पर किसान सम्मान दिवस का कार्यक्रम किया गया. जिसमें किसानों को अच्छी खेती करने पर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र दिया और इनाम के रूप में कुछ धनराशि भी दी. साथ ही एक किसान को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी जो उस उसके इनाम में निकला था.

जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान सम्मान दिवस पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर मनाया जाता है. जिन किसानों ने अच्छी खेती की, जिन किसानों को प्रशिक्षण दिया गया और उन्होंने खेती में नई उपलब्धि अर्जित की. उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने कहा कि जनपद में कुल मिलाकर 5 एफपीओ बने हैं. डीएम ने कहा कि जमीनी स्तर पर बदलाव की जरूरत है और आज हमने उसी को लेकर किसानों से बात की है.

रामपुर: जिले में चल रहे हुनर हाट में जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दीप जलाकर जिलाधिकारी और सीडीओ ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की. साथ ही जिन किसानों ने अपनी फसलें उगाने में अहम योगदान दिया है, उनको प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित भी किया. साथ ही इनाम के रूप में एक किसान को ट्रैक्टर पुरस्कार के रूप में दिया.

किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन
किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

पूरे भारत में कृषि बिल विधायक के खिलाफ किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़कों पर उतरे हुए हैं. वहीं सरकार किसानों को लुभाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, ताकि किसान अपना विरोध प्रदर्शन वापस कर लें, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. बुधवार को रामपुर में हुनर हाट के मंच पर किसान सम्मान दिवस का कार्यक्रम किया गया. जिसमें किसानों को अच्छी खेती करने पर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र दिया और इनाम के रूप में कुछ धनराशि भी दी. साथ ही एक किसान को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी जो उस उसके इनाम में निकला था.

जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान सम्मान दिवस पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर मनाया जाता है. जिन किसानों ने अच्छी खेती की, जिन किसानों को प्रशिक्षण दिया गया और उन्होंने खेती में नई उपलब्धि अर्जित की. उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने कहा कि जनपद में कुल मिलाकर 5 एफपीओ बने हैं. डीएम ने कहा कि जमीनी स्तर पर बदलाव की जरूरत है और आज हमने उसी को लेकर किसानों से बात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.