रामपुर: भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा ने शुक्रवार को कई जन और नुक्कड़ सभाएं कीं. सबसे पहले खौद में उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उसके बाद वे स्वार, मसवासी और दड़ियाल में एक जनसभा की. इस दौरान उनके साथ रामपुर की पूरी भाजपा टीम भी रही. जगह-जगह जयाप्रदा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
खौद में नुक्कड़ सभा के दौरान उन्होंने लोगों से अपने हक में वोट डालने को अपील की. कार्यक्रम के अंत में मीडिया से रूबरू हुईं. विपक्षियों के पाकिस्तान की कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों पर उन्होंने कहा कि विरोधियों की टिप्पणी और शक करने की वजह गलत है. उन लोगों को कोई काम नहीं है. उनका यही काम है. वे देश की रक्षा करने वाले सिपाहियों को भी नहीं छोड़ते. आज देश के सिपाही देश की रक्षा कर रहे हैं. उनको सम्मान देना चाहिए. उन पर शक करना पूरी तरह से गलत है.
दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के आप के गठबंधन पर जयाप्रदा ने कहा कि चुनाव का माहौल है. ये कांग्रेस का डर है. इसीलिए वे अपने अस्तित्व को बचाने के लिए ये सब कर रहे हैं.