रामपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को रामपुर में कहा कि तथाकथित विपक्षी गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं, उससे ज्यादा उनके महत्वाकांक्षी मतभेद हैं. नरेंद्र मोदी के कद काम और करिश्मे के आगे यह सब पूरी तरह धराशायी हो गए हैं. नकवी राजस्थान में सुखदेव सिंह की हत्या पर कहा कि कानून मजबूती से अपना काम कर रहा है. भाजपा नेता ने रामपुर के ग्राम कोयला में विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. इस कार्यक्रम में जो भी पात्र थे, उन्हें आयुष्मान कार्ड देकर उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा-सिलेंडर दिया गया. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित किया गया. कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू मौजूद थे.
कांग्रेस पर किया कटाक्ष
इंडिया गठबंधन पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने ही कहा था कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं. वहीं गठबंधन पर कहा कि गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं, उससे ज्यादा उनके महत्वाकांक्षी मतभेद हैं. कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ने कई दुकानों पर तालाबंदी और नाकाबंदी कर दी. क्योंकि यह जो दुकानें थीं केवल सियासी और राजनीतिक शोषण के जरिए सशक्तिकरण का अपहरण करने में विश्वास करती थीं. समाजवादी टीपू है और सामंती सुल्तान के सपनों की सल्तनत का सुपड़ा साफ हुआ है.
मोदी के करिश्मे के आगे सब धराशायी
नकवी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं, उससे ज्यादा उनके महत्वाकांक्षी मतभेद हैं. नरेंद्र मोदी के कद, काम और करिश्मा के सामने यह सब पूरी तरह धराशायी हो गए. राजस्थान में सुखदेव सिंह की हत्या के पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बहुत सख्ती के साथ कार्रवाई हो रही है और होनी भी चाहिए. जो भी दोषी है, उसको सजा मिलनी चाहिए. इस मामले पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से एफआईआर दर्ज होने पर कहा कि कानून अपना काम करेगा.
यह भी पढ़ें : अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ रामपुर की कोर्ट से एक और गैर जमानती वारंट जारी