रामपुर: पुलिस महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र रमित शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता की. पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सत्यजीत गुप्ता भी मौजूद रहे. मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि यहां शहर में जाम लगने की सूचना कई बार मिली है इसलिए आज शहर में जाकर लोगों से वार्ता की गई, जिसमें लोगों को जाम से निजात दिलाने के काम किया जाएगा.
जानकारी देते पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा मुरादाबाद मण्डल. जाम की समस्या से निजात के लिए बनेंगे पार्किंग प्वाइंटजाम के साथ ही साथ पर्किंग के लिए भी पार्किंग प्वाइंट पर काम किया जाएगा, जिससे रामपुर में जाम की समस्याओं से जनता को निजात मिलेगी. बाकी कानून व्यवस्था को लेकर भी वार्ता की गई है और पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पुलिसिंग स्कीम की जाएगी लॉन्च
एक कमिटिंग पुलिसिंग की स्कीम लॉन्च की जायेगी, जिसमें जिन बुजुर्गों की उम्र 60 साल से ऊपर है और जो अकेले आश्रित घरों में रह रहे हैं, उनकी जानकारी संबंधित थानों में दर्ज कराई जाए. भविष्य में उनके साथ कोई अप्रिय घटना न घटित हो और यूपी कॉर्प ऐप का प्रचार प्रसार जगह-जगह होना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में सी कॉर्प ऐप के माध्यम से पुलिस सहायक मित्र बनाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और अब जल्दी 100 नंबर 112 होने जा रहा है. इसे डायल करके पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मदद को पहुंचेगी.