रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान रामपुर की स्वार टाण्डा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के अंतर्गत उनकी विधायकी निरस्त कर दी गई थी. विधायकी खत्म किए जाने से खाली हुई स्वार टाण्डा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में कांग्रेस ने भी अपने दमखम दिखाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने रामपुर नवाब परिवार पर ही भरोसा जताते हुए हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को प्रत्याशी बनाना तय किया है.
उम्मीदवार हमजा मियां रामपुर के 5 बार सांसद रहे नवाब जुल्फिकार अली खान के पोते और स्वार टाण्डा विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रहे नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां के बेटे हैं. आज रामपुर नवाब परिवार के निवास नूर महल में काफी हलचल थी. नूर महल जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, वहां पर रामपुर के पुराने दिग्गज कांग्रेसियों का जमावड़ा था. क्योंकि आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर और प्रदेश महासचिव ब्रह्म स्वरूप सागर रामपुर पहुंचे और नूर महल में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग एक बैठक की.
इस बैठक में नवाब खानदान के वारिस नवाब हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां के नाम पर सभी ने सहमति जताई. सभी की सहमति पर राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी धीरज गुर्जर ने उन सब को आश्वासन दिया कि उनकी सहमति के बाद नवाब हैदर अली खान का नाम कांग्रेस के हाईकमान को भेजा जाएगा, उसके बाद वहां से जो भी निर्णय होगा सबके सामने होगा. वहीं मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है.
उन्होंने कहा कि उसी बिगुल के अंदर हमारी स्वार की सीट का भी उपचुनाव है. यहां के कार्यकर्ताओं की मांग को स्वीकार करते हुए आलाकमान को नाम प्रस्तावित कर दिया गया है. बहुत जल्दी पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप घोषणा भी कर देगी. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अब उत्तर प्रदेश की जनता के अंदर न भय होगा, न भूख होगी, न बेरोजगारी होगी, न भ्रष्टाचार होगा. जब कांग्रेस के हाथ का साथ होगा तो चारो ओर स्वराज होगा. इसी बात को लेकर हम मैदान के अंदर उतरे हैं.
कांग्रेस के प्रत्याशी हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए बहुत जरूरी है. नूर महल के जरिए वापस से कांग्रेस को जिले में मजबूत करना है. यह बहुत अहम चुनाव है और जीत हमारी होगी. हमजा मियां ने कहा कि स्वार टांडा की सबसे बड़ी समस्या लालपुर का पुल है, उसके लिए हमने आवाज उठाई थी और धरना भी दिया था. जब किसी जगह की सरपरस्ती नहीं होती है तो समस्या तो आती है. अब किसानों की समस्या आई है. उसमें भी कांग्रेस पार्टी ही बोल रही है और किसी पार्टी ने तो आवाज उठाई ही नहीं.