ETV Bharat / state

शक में पति बना हैवान, तार से सिला पत्नी का गुप्तांग - पति ने सिला पत्नी का गुप्तांग

रामपुर में एक पति शक के चलते वहशी दरिंदा बन बैठा. पत्नी के चरित्र पर शक होने पर उसने पत्नी के गुप्तांग को एल्यूमीनियम के तार से सिल दिया. पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ कोतवाली मिलक में मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई.

पति ने सिला पत्नी का गुप्तांग.
पति ने सिला पत्नी का गुप्तांग.
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 4:20 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 1:19 PM IST

रामपुरः अक्सर पति पत्नी का रिश्ता एक दूसरे के दुख दर्द में साथ खड़े रहने का माना जाता है, लेकिन एक पति ने इस रिश्ते को कलंकित किया है. उसने पत्नी को सुख देने के बजाय जख्म दिए. वह भी इस तरह के जख्म के शायद कोई पत्नी इन जख्मों को किसी के सामने बयां न कर सके. जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसके गुप्तांग को तार से सिल दिया. पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

शक में पति बना हैवान

एल्यूमीनियम के तार से सिला गुप्तांग

घटना जनपद के कोतवाली मिलक क्षेत्र के एक गांव की है.यहां रहने वाला एक ग्रामीण मजदूरी करता है. आरोप है कि शुरुआत से ही वह पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा. धीरे-धीरे शक का यह जहर उसके मन में इस कदर फैला कि उम्र भर के रिश्ते की बुनियाद हिल गई. पत्नी के प्रति उसकी नफरत बढ़ती चली गई और शनिवार को हैवानियत के रूप में सामने आया. आरोपी पति ने पत्नी के गुप्तांग को एल्यूमीनियम के तार से सिल दिया. पत्नी की हालत जब खराब होने लगी तो वह भाग गया. पत्नी ने किसी तरह मायके वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को जानकारी दी.

दर्द से तड़पती बीबी के मुंह में भर दिया था कपड़ा

रूह कंपाने वाली घटना को अंजाम देने से पहले पति ने महिला के हाथ-पैर और मुंह में कपड़ा भर दिया. फिर तार से उसके गुप्तांगों को सिल दिया. पत्नी दर्द से चीखती रही, लेकिन उसका कलेजा नहीं कांपा. पीड़िता ने बताया कि पति ने टांके लगाए हैं. वह मेरे चरित्र पर शक करता था. महिला ने बताया कि वह सो रही थी. तभी पति ने हाथ पैर बांध दिया और मुंह में कपड़ा भरकर टांके लगाने लगा.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग ने दबंग युवक पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप

आरोपी पति हुआ गिरफ्तार

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया जनपद में एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही अमानवीय कृत्य किया गया. इस मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया और महिला का मेडिकल परीक्षण कराया. मेडिकल के आधार पर जो चोटे मिली हैं. उसमें धारा तरमीम करके महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

रामपुरः अक्सर पति पत्नी का रिश्ता एक दूसरे के दुख दर्द में साथ खड़े रहने का माना जाता है, लेकिन एक पति ने इस रिश्ते को कलंकित किया है. उसने पत्नी को सुख देने के बजाय जख्म दिए. वह भी इस तरह के जख्म के शायद कोई पत्नी इन जख्मों को किसी के सामने बयां न कर सके. जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसके गुप्तांग को तार से सिल दिया. पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

शक में पति बना हैवान

एल्यूमीनियम के तार से सिला गुप्तांग

घटना जनपद के कोतवाली मिलक क्षेत्र के एक गांव की है.यहां रहने वाला एक ग्रामीण मजदूरी करता है. आरोप है कि शुरुआत से ही वह पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा. धीरे-धीरे शक का यह जहर उसके मन में इस कदर फैला कि उम्र भर के रिश्ते की बुनियाद हिल गई. पत्नी के प्रति उसकी नफरत बढ़ती चली गई और शनिवार को हैवानियत के रूप में सामने आया. आरोपी पति ने पत्नी के गुप्तांग को एल्यूमीनियम के तार से सिल दिया. पत्नी की हालत जब खराब होने लगी तो वह भाग गया. पत्नी ने किसी तरह मायके वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को जानकारी दी.

दर्द से तड़पती बीबी के मुंह में भर दिया था कपड़ा

रूह कंपाने वाली घटना को अंजाम देने से पहले पति ने महिला के हाथ-पैर और मुंह में कपड़ा भर दिया. फिर तार से उसके गुप्तांगों को सिल दिया. पत्नी दर्द से चीखती रही, लेकिन उसका कलेजा नहीं कांपा. पीड़िता ने बताया कि पति ने टांके लगाए हैं. वह मेरे चरित्र पर शक करता था. महिला ने बताया कि वह सो रही थी. तभी पति ने हाथ पैर बांध दिया और मुंह में कपड़ा भरकर टांके लगाने लगा.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग ने दबंग युवक पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप

आरोपी पति हुआ गिरफ्तार

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया जनपद में एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही अमानवीय कृत्य किया गया. इस मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया और महिला का मेडिकल परीक्षण कराया. मेडिकल के आधार पर जो चोटे मिली हैं. उसमें धारा तरमीम करके महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.