रामपुर : जिले में कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में पत्नी के धर्म परिवर्तन के बाद दूसरा विवाह करने से नाराज पति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया था. पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी उनपर हमला कर रहा था, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में आरोपी युवक के पैर में गोली लगी है.
जनपद रामपुर कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कर विवाह करने का मामला सामने आया है. तहसील शाहाबाद के भूड़ासी गांव निवासी नज़रूम जहां जिसकी शादी 2018 में मुरादाबाद के मैनाथोर थाना के गांव मसेबी निवासी नूर मुहम्मद के साथ हुई थी. नज़रूम जहां का प्रेम प्रसंग गांव के ही निवासी कृष्णपाल से था. प्रेम प्रसंग के चलते नज़रूम जहां शादी के 8 दिन बाद ही नूर मुहम्मद को छोड़कर प्रेमी के साथ अपने गांव आ गई थी. आरोप है कि नज़रूम जहां ने धर्म परिवर्तन किया और नेहा कुमारी बनकर प्रेमी कृष्णपाल से शादी कर ली, उसके बाद पति के साथ हरिद्वार जाकर रहने लगी थी. दोनों लोग पिछले हफ्ते ही गांव आए थे, जिसकी सूचना नजरूम जहां (नेहा) के पहले वाले पति नूर मुहम्मद को लगी. आरोप है कि जिसके बाद नूर मुहम्मद ने घर जाकर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिससे वह घायल हो गई. घटना के बाद से आरोपी नूर मुहम्मद फरार था. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी पति नूर मुहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह (Additional Superintendent of Police Sansar Singh) ने बताया कि नेहा नाम की युवती जो थाना शाहाबाद के भड़ासी गांव की निवासी है. 2018 में इसकी शादी नूर मुहम्मद के साथ हुई थी. कुछ दिन बाद दोनों का तलाक हो गया था. नेहा ने अपना धर्म परिवर्तन करके अपने गांव निवासी कृष्णपाल से शादी कर ली थी. नेहा के धर्म परिवर्तन की वजह से इसके पिता, भाई व रिश्तेदार सब नाराज थे. एक हफ्ते पहले ही ये दोनों पति-पत्नी गांव वापस आए थे. नेहा के पिता और उसके पति नूर मुहम्मद व कई लोगों ने घर में घुसकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस मामले में 307 का मुकदमा लिखा गया था. आज आरोपी पति नूर मुहम्मद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : जरा संभलकर ऑनलाइन बुक कराएं खाना, कहीं हो न जाए ये खेल