रामपुर: अजीम नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. उसके ऊपर करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं और टांडा पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
अजीम नगर थाना प्रभारी मंगलवार देर रात करीब 10 बजे फोर्स के साथ लालपुर डैम के पास रास्ते में चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, सिपाही भी घायल
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश का नाम सुभान उर्फ पप्पू है. वह अजीमनगर थाना क्षेत्र के खिजरपुर गांव का निवासी है. बदमाश पर रामपुर व मुरादाबाद के अलग-अलग थानों में करीब 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एक खूंखार हिस्ट्रीशीटर है और टॉप-10 अपराधियों में शामिल है. उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप