रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के कब्जे से मुक्त कराए गए शिक्षा विभाग के भवन में राजकीय खुर्शीद बालिका इंटर कॉलेज को स्थानांतरित किया जाएगा. मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को लीज पर दिए गए इस भवन में रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित किया जा रहा था. इस भवन के एक भाग में समाजवादी पार्टी की राजनीतिक गतिविधियां भी संचालित होती थीं.
रामपुर के नगर विधायक और भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से की थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर इस आवंटन को नियम विरूद्ध बताते हुए निरस्त करने का आदेश सरकार ने दिया था. इसके बाद यह भवन प्रशासन ने सील कर दिया था. आकाश सक्सेना के प्रयास से अब शासन ने रामपुर के शिक्षा विभाग को पत्र भेजा है. जिसमें राजकीय खुर्शीद इंटर कॉलेज को स्थानांतरित कर आजम खान से खाली कराए गए भवन में स्थापित करने के आदेश दे दिए गए हैं.
शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि रामपुर में एक मुर्तुजा स्कूल हुआ करता था. उसको पहले आजम खान ने समाजवादी पार्टी का ऑफिस बनवाया. समाजवादी पार्टी की सरकार में ऑफिस की लीज खत्म करवाकर उसको रामपुर पब्लिक स्कूल और मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के नाम ट्रांसफर करवाया. उन्होंने मांग की थी कि इस पूरे मामले की जांच की जाए. यह शिक्षा विभाग की प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत तकरीबन 100 करोड़ के आसपास है. बताया कि प्रधानमंत्री का सपना है कि जो रजा पुस्तकालय है, उसको रामपुर में एक नए रूप में बनाया जाए. उसी के परिप्रेक्ष्य में वहां जो खुर्शीद स्कूल है, उसके शिफ्टिंग के आर्डर मिल गए हैं. शिक्षा विभाग की जमीन गलत तरीके से ट्रांसफर की गई.
वहीं इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक हरिनाथ सिंह इंचार्ज ने बताया कि शासन से आदेश मिला है कि रामपुर पब्लिक स्कूल तोपखाना में राजकीय खुर्शीद बालिका इंटर कॉलेज शिफ्ट किया जाए. यह आदेश 11 जनवरी 2024 को प्राप्त हुआ है. शिफ्ट किए जाने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी.