ETV Bharat / state

छेड़छाड़ की शिकार छात्रा की मां से दारोगा ने की मारपीट, स्कूली बच्चों ने कोतवाली को घेरा तो 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज - बड़ा गांव चौकी इंचार्ज रामपुर

रामपुर में छेड़छाड़ की शिकार छात्रा की मां के साथ मारपीट का आरोप दारोगा पर लगा है. इसकी सूचना मिलते ही स्कूली बच्चों ने कोतवाली मिलक का घेराव कर दिया. तीन पुलिस अफसरों पर कार्रवाई के बाद ही मामला शांत हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 8:51 PM IST

रामपुर : छेड़छाड़ की शिकार छात्रा की मां के साथ दारोगा की बदसुलूकी और मारपीट की सूचना पर स्कूली बच्चों ने बुधवार को कोतवाली मिलक का घेराव कर दिया. सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि उस पर बड़ा गांव चौकी इंचार्ज मुकदमा वापस लेने का दबाव बने रहे थे. बच्चों को प्रदर्शन करते देख एडिशनल एसपी और अपर जिलाधिकारी भी पहुंचे. पीड़ित महिला से बात की. सीओ मिलक, थानाध्यक्ष और दो सिपाहियों को हटा दिया गया, साथ ही मारपीट करने के आरोपी बड़ा गांव चौकी इंचार्ज अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया. इसके बाद स्कूली बच्चे और पीड़ित के परिजन शांत हुए.

etv bharat
विरोध कर रहे लोगों को समझाती पुलिस.

छात्रा की मां ने लगाए गंभीर आरोप : छात्रा की मां ने आलाधिकारियों के सामने बताया कि चौकी इंचार्ज ने उसके साथ मारपीट की. उसे साथ चलने को कहा. मना करने पर मारपीट की. उसके कपड़े फाड़ दिए. उसकी लड़की को भी धक्का दे दिया.

आरोपों की होगी जांच, सत्यता मिली तो दर्ज होगा मुकदमा : अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि महिला की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था. उसमें से एक को गिरफ्तार है. महिला के आरोपों की वह और एडीएम जांच करेंगे. प्रशासनिक कार्रवाई कर दी गई है. चौकी इंचार्ज, मिलक एसओ और सीओ को हटा दिया गया है. मारपीट की घटना सही पाई जाती है तो मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. बच्चों के रोड जाम करने पर कहा कि यहां पर स्कूल के बच्चे आ गए थे तो सड़क ब्लॉक हो गई थी.

यह भी पढ़ें : पोस्टमार्टम हाउस में पीड़ित परिवार से उगाही के मामले में कर्मचारी बर्खास्त, डिप्टी सीएम ने की कड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें : सीएमओ ने रामपुर के 6 अस्पताल किए सीज, FIR दर्ज कराने का निर्देश

रामपुर : छेड़छाड़ की शिकार छात्रा की मां के साथ दारोगा की बदसुलूकी और मारपीट की सूचना पर स्कूली बच्चों ने बुधवार को कोतवाली मिलक का घेराव कर दिया. सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि उस पर बड़ा गांव चौकी इंचार्ज मुकदमा वापस लेने का दबाव बने रहे थे. बच्चों को प्रदर्शन करते देख एडिशनल एसपी और अपर जिलाधिकारी भी पहुंचे. पीड़ित महिला से बात की. सीओ मिलक, थानाध्यक्ष और दो सिपाहियों को हटा दिया गया, साथ ही मारपीट करने के आरोपी बड़ा गांव चौकी इंचार्ज अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया. इसके बाद स्कूली बच्चे और पीड़ित के परिजन शांत हुए.

etv bharat
विरोध कर रहे लोगों को समझाती पुलिस.

छात्रा की मां ने लगाए गंभीर आरोप : छात्रा की मां ने आलाधिकारियों के सामने बताया कि चौकी इंचार्ज ने उसके साथ मारपीट की. उसे साथ चलने को कहा. मना करने पर मारपीट की. उसके कपड़े फाड़ दिए. उसकी लड़की को भी धक्का दे दिया.

आरोपों की होगी जांच, सत्यता मिली तो दर्ज होगा मुकदमा : अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि महिला की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था. उसमें से एक को गिरफ्तार है. महिला के आरोपों की वह और एडीएम जांच करेंगे. प्रशासनिक कार्रवाई कर दी गई है. चौकी इंचार्ज, मिलक एसओ और सीओ को हटा दिया गया है. मारपीट की घटना सही पाई जाती है तो मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. बच्चों के रोड जाम करने पर कहा कि यहां पर स्कूल के बच्चे आ गए थे तो सड़क ब्लॉक हो गई थी.

यह भी पढ़ें : पोस्टमार्टम हाउस में पीड़ित परिवार से उगाही के मामले में कर्मचारी बर्खास्त, डिप्टी सीएम ने की कड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें : सीएमओ ने रामपुर के 6 अस्पताल किए सीज, FIR दर्ज कराने का निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.