ETV Bharat / state

रामपुर में बिना सैंपल लिए ही छात्रा को बताया कोरोना पॉजिटिव - बिना सैंपल कोरोना पॉजिटिव

यूपी के रामपुर जिले में एक छात्रा का बिना सैंपल लिए ही उसे कोरोना पॉजिटिव बता दिया गया. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

बिना सैंपल लिए ही छात्रा को बताया कोरोना पॉजिटिवबिना सैंपल लिए ही छात्रा को बताया कोरोना पॉजिटिव
बिना सैंपल लिए ही छात्रा को बताया कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:41 AM IST

रामपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने बिना सैंपल लिए ही एक छात्रा को कोरोना पॉजिटिव बता दिया है, जबकि युवती का कहना है कि उसका सैंपल लिया ही नहीं गया. इसके बावजूद उनकी जांच कोरोना पॉजिटिव कैसे आ गई. इस मामले से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

बिना सैंपल लिए ही छात्रा को बताया कोरोना पॉजिटिव
मामला रामपुर की तहसील टांडा के पीपली नायक गांव का है, जहां गांव के एक बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम 12 सितंबर को पहुंची थी. वहां टीम ने लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए थे. इस कैंप में सुरभि नामक युवती भी गई थी. उसने अपना नाम भी लिखवाया था. उसके बाद बिना सैंपल दिए वह वहां से चली गई थी. इसके बाद बुधवार को युवती के पास स्वास्थ्य विभाग से फोन आता है कि आपकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. इस पर युवती ने कहा कि मेरा सैंपल ही कब लिया गया था, जो मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम झूठ बोल रही हो.

रामपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने बिना सैंपल लिए ही एक छात्रा को कोरोना पॉजिटिव बता दिया है, जबकि युवती का कहना है कि उसका सैंपल लिया ही नहीं गया. इसके बावजूद उनकी जांच कोरोना पॉजिटिव कैसे आ गई. इस मामले से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

बिना सैंपल लिए ही छात्रा को बताया कोरोना पॉजिटिव
मामला रामपुर की तहसील टांडा के पीपली नायक गांव का है, जहां गांव के एक बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम 12 सितंबर को पहुंची थी. वहां टीम ने लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए थे. इस कैंप में सुरभि नामक युवती भी गई थी. उसने अपना नाम भी लिखवाया था. उसके बाद बिना सैंपल दिए वह वहां से चली गई थी. इसके बाद बुधवार को युवती के पास स्वास्थ्य विभाग से फोन आता है कि आपकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. इस पर युवती ने कहा कि मेरा सैंपल ही कब लिया गया था, जो मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम झूठ बोल रही हो.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.