रामपुर : गांव में बरेली जनपद का एक युवक अपने मौसा के घर रहता था. गांव की एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया. शनिवार की रात युवती ने अपने परिजनों को नशे की गोली खिला दी और प्रेमी के साथ फरार हो गई.
सुबह किसी काम से गांव की एक महिला उनके घर आई, जहां सभी लोग सो रहे थे. आवाज देने पर भी लोग नहीं उठे तो उसने शोर मचाया. आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को किसी तरह उठाया. जगने के बाद सभी की तबीयत खराब थी. लोग कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे. वहीं परिवार की युवती गायब थी.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवती की मां, दो भाई और बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में युवती के पिता ने लिखित तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है.
इस मामले में सीओ श्रीकांत प्रजापति ने बताया दिनांक 3-4 अक्टूबर की रात्रि को एक घटना प्रकाश में आई थी. एक लड़की अपने पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर किसी के साथ फरार हो गई है. जिसमें उसके पिता के द्वारा दी गई तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. अभी यह ट्रेस नहीं हो पाया है कि लड़की कहां पर है. लेकिन पुलिस तलाश में लगी हुई है, जैसे ही पता चलता है उसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.