रामपुरः स्वार तहसील में राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पूर्व प्रधान का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया. यहीं नहीं पूर्व प्रधान के परिवार के किसी भी सदस्य का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. इसकी शिकायत शुक्रवार को पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से की. हालांकि शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
साल 2015 में बने थे प्रधान
तहसील स्वार के गागन नगली गांव निवासी तफज्जुल हुसैन 2015 से लेकर 2020 तक गांव के प्रधान रहे हैं. इसके बावजूद उनके परिवार के सात लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब है. तफज्जुल हुसैन आगामी ग्राम पंचायत के चुनावों में खड़े होने वाले थे लेकिन जब उन्होंने अपना नाम वोटर लिस्ट से गायब देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसकी शिकायत पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से की.
बीडीसी के भी मेंबर रह चुके हैं हुसैन
तफज्जुल हुसैन ने बताया कि मेरे साथ साथ मेरे परिवार के नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं है. जबकि उन्होंने वोट काटने संबंधी कोई फॉर्म भी नहीं भरा था. उन्होंने कहा कि एक संशोधन के लिए फार्म भरा था वो तो हुआ नहीं, उल्टा लिस्ट से नाम ही गायब कर दिया. वहीं बीएलओ भी कुछ नहीं बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह 1995 में बीडीसी मेंबर रह चुके हैं. इसके अलावा साल 2015 में प्रधानी का चुनाव जीते थे. इसके बावजूद वोटर लिस्ट से नाम गायब कर दिया. इसमें किसी की साजिश है. वहीं जिलाधिकारी से शिकायत करने पर उन्होंने आश्वासन दिया है.