ETV Bharat / state

वन विभाग ने लाखों की खैर की लकड़ी पकड़ी - रामपुर में डीसीएम बरामद

रामपुर में वन विभाग और पुलिस टीम ने लाखों की खैर की लकड़ी पकड़ी है. पुलिस ने 6 नामजद सहित कुल 10 के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

वन माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान
वन माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 2:28 PM IST

रामपुर : जिले में वन विभाग और पुलिस कर्मियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सूचना के बाद संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक डीसीएम से लाखों रुपए की कीमत की खैर लकड़ी बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, रामपुर में पीपली नाम का वन है. यहां पर बड़ी तादाद में खैर के पेड़ लगे हुए हैं. इस पर वन माफियाओं की नजर रहती है. सोमवार की रात वन माफियाओं ने बड़ी मात्रा में खैर की लकड़ी चोरी करने का प्रयास किया, तभी वन विभाग और पुलिस की टीम आ जाने से माफिया खैर की लकड़ी से भरी डीसीएम को छोड़कर फरार हो गए.

वन माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान

10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वन कर्मियों एवं पुलिस टीम ने सफलता हासिल करते हुए लाखों रुपये की कीमत की खैर की लकड़ी के साथ डीसीएम बरामद की है. ये घटना 18 जनवरी की रात की है.
इस घटना के संबंध में थाना मिलक खानम में 6 नामजद सहित कुल 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीम ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

वन माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान

जिला वन अधिकारी राजीव कुमार के मुताबिक पीपली वन में कुछ लोगों ने खैर की लकड़ी चोरी कर ली थी. इसके बाद वह लोग एक डीसीएम में भरकर लकड़ी को ले जाने लगे. इसकी सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली तो पुलिस टीम को साथ वन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. मौके पर पहुंचकर लकड़ी से भरी डीसीएम को बरामद कर लिया गया है. हालांकि इस कृत्य को अंजाम देने वाले सभी आरोपी भागने में सफल हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है. इस संबंध में थाना मिलक खानम में मुकदमा दर्ज कराया गया है, चोरी की गई लकड़ी की कीमत लाखों में है.

रामपुर : जिले में वन विभाग और पुलिस कर्मियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सूचना के बाद संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक डीसीएम से लाखों रुपए की कीमत की खैर लकड़ी बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, रामपुर में पीपली नाम का वन है. यहां पर बड़ी तादाद में खैर के पेड़ लगे हुए हैं. इस पर वन माफियाओं की नजर रहती है. सोमवार की रात वन माफियाओं ने बड़ी मात्रा में खैर की लकड़ी चोरी करने का प्रयास किया, तभी वन विभाग और पुलिस की टीम आ जाने से माफिया खैर की लकड़ी से भरी डीसीएम को छोड़कर फरार हो गए.

वन माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान

10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वन कर्मियों एवं पुलिस टीम ने सफलता हासिल करते हुए लाखों रुपये की कीमत की खैर की लकड़ी के साथ डीसीएम बरामद की है. ये घटना 18 जनवरी की रात की है.
इस घटना के संबंध में थाना मिलक खानम में 6 नामजद सहित कुल 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीम ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

वन माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान

जिला वन अधिकारी राजीव कुमार के मुताबिक पीपली वन में कुछ लोगों ने खैर की लकड़ी चोरी कर ली थी. इसके बाद वह लोग एक डीसीएम में भरकर लकड़ी को ले जाने लगे. इसकी सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली तो पुलिस टीम को साथ वन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. मौके पर पहुंचकर लकड़ी से भरी डीसीएम को बरामद कर लिया गया है. हालांकि इस कृत्य को अंजाम देने वाले सभी आरोपी भागने में सफल हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है. इस संबंध में थाना मिलक खानम में मुकदमा दर्ज कराया गया है, चोरी की गई लकड़ी की कीमत लाखों में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.