रामपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस संक्रमण का लोगों पर कम प्रभाव हो इसके लिए सरकार और प्रशासन लगातार लोगों को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराने में लगा है.
प्रशासन द्वारा आम जनजीवन में इस्तेमाल की जाने वाली आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को पूरा करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
कुछ शरारती तत्वों के द्वारा इन हेल्पलाइन नंबर पर फिजूल की चीजों की मांग की जा रही है, जिस पर प्रशासन ने अब कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर न केवल कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हेल्पलाइन नंबर पर अनावश्यक रूप से कॉल करने वालों पर एफआईआर की जाएगी. उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, सपा में शोक की लहर
कुछ लोग सप्लाई सिस्टम को चेक करने या उस को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा दी गई हेल्पलाइन का दुरुपयोग किया जा रहा है. कंट्रोल रूम कॉल करके पिज्जा की डिमांड की जा रही है. जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की ठान ली है.
-आन्जनेय कुमार सिंह,जिलाधिकारी