रामपुरः जनपद के उप जिलाधिकारी ने बिलासपुर तहसील में फर्जी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ एक अभियान चलाया है. उन्होंने नेशनल पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल में छापा मारकर उसे सील कर दिया. अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा दिया. उन्होंने अस्पताल में ऑपरेशन कर रहे फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि तहसील बिलासपुर में शनिवार को बाजार कस्बा के एक मकान में अवैध तरीके से फर्जी नेशनल पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल चलाया जा रहा था. जिसकी शिकायत पर उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी अपनी टीम के साथ पहुंचे. जहां अस्पताल संचालक कोई वैध कागज नहीं दिखा पाए. इसे लेकर उप जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों को एंबुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल भेजा. इसके बाद फर्जी अस्पताल को सील कर संचालक दानिश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-दो सगे भाइयों पर जमीनी विवाद में हमला, एक की मौत
वहीं, इस बारे में उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने बताया कि नेशनल पॉलीक्लिनिक अस्पताल कि हमारे पास काफी दिनों से शिकायत आ रही थी. यहां पर कोई वैध डिग्री का चिकित्सक नहीं मिला. यहां पर ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर के पास दो मरीज भर्ती थे. इन दोनों मरीजों का ऑपरेशन डॉक्टर दानिश और डॉक्टर शहनाज ने किया था जिनके पास कोई डिग्री नहीं है. अस्पताल को सील कर यहां भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप