रामपुर: सपा सांसद आजम खां की और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. हर दिन नए मामले उन पर और उनके परिवार पर मुकदमें दर्ज हो रहे हैं. ताजा मामला जेल के बराबर में फांसी घर की जमीन कब्जाने का है. इसकी शिकायत भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी से कुछ दिन पहले की थी. शिकायत पर डीएम ने जांच कराई तो उसमें आरोप सही पाये गये. जांच के बाद नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल मिश्रा की तहरीर के आधार पर आजम खां के बेटे अदीब आजम सहित 37 लोगों पर दर्ज हुआ है.
इस मामले पर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया 1943 के नगर पालिका के रिकॉर्ड में खसरा संख्या 512 से 519 तक रामपुर की जेल में फांसी घर के नाम से आज भी दर्ज है. एक समय में यहां पर फांसी घर हुआ करता था. आजम खां ने अपनी सरकार आने पर इन सब जमीनों पर कब्जा कर अपने बड़े बेटे अदीब आजम खां के नाम करवाया और वहां पर आलीशान कोठी बनी हुई है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4500991_image2.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4500991_image3.jpg)
पढ़ें- रामपुर: आजम खां के लोगों पर धमकाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
जमीन का कुछ हिस्सा बैंक को किराए पर दिया हुआ है और बाकी हिस्से पर मार्केट बना हुआ है. इसकी शिकायत मैंने जिलाधिकारी से की थी. इसकी जांच की गई जांच में सब कुछ सही पाया और इस पर नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल मिश्रा की ओर से आजम खां के बेटे अदीब आजम सहित 37 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज हुआ है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4500991_image1.jpg)
बता दें कि आजम खां पर अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. जिनमें जमीन कब्जाने, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने, मकान तुड़वाने, लूटपाट, भैंस चोरी जैसे आरोप हैं.